dsandesh: 10 बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त


सोनभद्र। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के नेतृत्व में मानव तस्करी रोधी इकाई एवं बाल संरक्षण इकाई द्वारा थाना म्योरपुर अन्तर्गत कस्बा व ग्राम किरबिल में होटलों, ढाबों,दुकानों,बस स्टैण्ड आदि में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान कुल 10 नाबालिग बच्चे बाल श्रम करते हुए पाए गए जिसपर बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित मालिकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा सका। उक्त बच्चे प्रथम दृष्टया नाबालिक प्रतीत हो रहे थे जिसके कारण टीम द्वारा सभी बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए इनके नियोक्ताओं को श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी किया गया। तथा मालिको को हिदायद दी गयी कि किसी भी दशा मे बाल श्रम न कराये तथा उक्त के सम्बंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। इस दौरान श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी राम कुमार,महिला शक्ति केन्द्र से ब्लाक नोडल साधना मिश्रा,बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे, ए.एच.टी.यू.से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,उ.नि.हरिदत्त पाण्डेय,मुख्य आरक्षी धनंजय यादव,म.आरक्षी शालनी वैश्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने