आकाशीय बिजली से हो रही मौतों पर आईपीएफ ने जताई गहरी चिंता,तत्काल लगे तड़ित चालक यंत्र,सीएम को ट्वीट कर की मांग
सोनभद्र। आकाशीय बिजली के कारण तीन दिनों में मासूम बच्चों समेत 10 लोगों की हुई मौत पर ऑल इंडिया पीपुल्स ने फ्रंट ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर सोनभद्र जनपद के पठारी पहाड़ी अंचल में तत्काल आकाशीय बिजली को रोकने वाले तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की है। आईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने बताया कि हर साल सोनभद्र जनपद में दर्जनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरते और घायल होते हैं। इनकी जान बचाने के लिए आइपीएफ समेत तमाम संगठनों द्वारा तड़ित चालक यंत्र लगाकर लोगों की जान बचाने की अपील लंबे समय से हर सरकार से की जाती रही है।
इस सरकार में भी इस संबंध में पत्र दिया गया और दुद्धी विधायक समेत तमाम तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा था कि तड़ित चालक यंत्र तत्काल लगाए जाएंगे। लेकिन आज तक यह काम नहीं हुआ और आम आदमी को अपनी जिंदगी देनी पड़ रही है। इसलिए सरकार तत्काल इस पर पहल करें और मानसून आने से पहले तड़ित चालक यंत्र को लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि सोनभद्र को नंबर वन बनाने की घोषणा करने वाली इस सरकार में सोनभद्र उपेक्षित जिला बना हुआ है कहीं फ्लोरोसिस की वजह से लोग विकलांग हो रहे हैं और कहीं आकाशीय बिजली से बेमौत मर रहे हैं। विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। लोगों के दवा इलाज का भी समुचित इंतजाम नहीं है अस्पतालों में जांच और दवाओं का घोर अभाव बना हुआ है।