सोनभद्र/अनपरा। बिजली कटौती समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। समस्या के समाधान के लिए अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार के नेतृत्व में नगर पंचायत के सभी सभासदों ने बिजली विभाग के औडी ऑफिस पर पहुंच कर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि
हम ऊर्जांचल अनपरा क्षेत्र के निवासियों का सौभाग्य है कि ऊर्जा मंत्रालय के अतिरिक्त आपके पास नगर विकास विभाग जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय भी है। स्थानीय निवासी विद्युत उत्पादन के लिए धूल धुआं प्रदूषण,दुर्घटना विस्थापन इत्यादि को सहते हुए राष्ट्रहित में योगदान दे रहे हैं। विगत कुछ माह से निर्धारित रोस्टर के अतिरिक्त विद्युत कटौती किया जा रहा है। जो कि अत्यंत ही दुखदाई है। नगर पंचायत क्षेत्र अनपरा के निवासियों के तरफ से हम सभी निवेदन करते हैं के रोस्टर के अतिरिक्त अन्यकिसी प्रकार के विद्युत कटौती यहां न किया जाए।
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप हम लोगों के महत्वपूर्ण मांग पर अवश्य ध्यान देंगे। इस अवसर पर