सोनभद्र। मिली जानकारी अनुसार अनपरा जीआईसी के प्रिंसिपल श्री विवेकानंद मिश्र परिवार सहित प्रयागराज से अनपरा आ रहे थे। बनारस के कछुआ चौमोहनी के पास कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमे उनकी पत्नी एवं उनकी नंतिनी की मौत हो गई है। श्री विवेकानंद मिश्र बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।