dsandesh: चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए बोले डिप्टी सीएम, भाजपा सरकार में तेजी से हो रहा विकास



सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब में सोमवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार में चहुओर विकास हो रहा है। वर्तमान में अपराधी जेल में है या प्रदेश छोड़ कर फरार हो गए हैं। डिप्टी सीएम चुनावी जन सभा को संबोधित करते केंद्र और प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की भी बखान किया। उन्होंने कहा कि 2014 से देश में नरेंद्र मोदी और 2017 से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार गरीबों के हित में तेजी से कार्य करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का काम कर रही है। भाजपा सरकार ने सभी गरीबों को पक्का मकान और शौचालय उपलब्ध कराया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों का दौरा कर देश से गरीबी हटाने का कार्य कर रहे हैं। गरीबों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था की गई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर को पाइपलाइन के जरिये पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य चल रहा है।  जुलाई तक विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र के हर घर को पाइप लाइन के जरिए पेयजल मुहैया कराया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों के खाते में एक एक हजार देने का कार्य किया। वर्ष 2019 से देश के सभी गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है। दुनिया में भारत अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवे नंबर फॉर खड़ा है, 2047 में दुनिया में भारत तीसरे अर्थव्यवस्था रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी  कार्य कर रहे हैं। योगी सरकार के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है । अपराधी जेल के अंदर है या फिर प्रदेश के बाहर हैं। पूर्व की सरकारों में प्रदेश में उद्योगपति उद्योग धंधे करने नही आते थे, लेकिन अब बड़े बड़े उद्योगपति कारोबार करने के लिए आ रहे हैं। सपा सरकार में नारा था जो जमीन खाली है वह प्लाट हमारा है, लेकिन भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर रहा । पहले की सरकारों में बिजली नाममात्र की मिलती थी, लेकिन वर्तमान सरकार में शहर और गांव को 24 घंटे मिल रही है । उन्होंने नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज और नौ नगर पंचायत की अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करनेने की अपील की। मंच पर राज्य मंत्री संजीव गोड़, राज्य सभा सांसद रामशकल, डॉ दर्शना सिंन्ह, विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्य, रामदुलारे गोड़, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चौबे, पूर्व सांसद छोटेलाल, पूर्व विधायक तीरथ राज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, ब्लॉक प्रमुख अजित रावत, अशोक चौरसिया, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, विजय जैन, जितेंद्र सिंह, मनोज सोनकर, कृष्ण मुरारी गुप्ता, अरुण सिंह, नपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद, अनूप तिवारी आदि मौजूद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने