dsandesh: नगर पंचायत अनपरा के निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी विश्राम प्रसाद बैसवार ने जारी किया अपना संकल्प पत्र


सोनभद्र/अनपरा।नगर निकाय दूसरे चरण का चुनाव 11मई को होने वाली है। सभी चेयरमैन प्रत्याशी और सभासद पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। प्रत्याशी अपने अपने चुनाव में जोड़ सोर से लग चुके हैं। सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपना अपना चुनावी मुद्दा जनता के बीच रख रहे है। इस चुनावी मुद्दे पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधान व नगर पंचायत अनपरा के निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी 
विश्राम प्रसाद बैसवार से हुई वार्ता में उन्हों ने कहा कि मैं नगर पंचायत अनपरा को सर्वश्रेष्ठ, प्रदुषण मुक्त,नागरिक सूविधा युक्त आदर्श नगर पंचायत बनाये जाने हेतु अपना संकल्प पत्र जानता के नाम जारी कर दिया हूं। जो अनपरा नगर पंचायत के लिए आवश्क है। उन्हों ने बताया कि अनपरा नगर पंचायत के अन्तर्गत निर्माण व विकास कार्यो मे अधिकारियों व उनके चहेतो के स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत मे वृध्दा,विधवा, दिव्यांगजन नि:शक्तजन,हेतु संचालित समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुलभता से व नगर पंचायत के स्तर पर पहल कर दिलवाया जाना सूनिश्चित किया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत मे नगरीय क्षेत्र मे संचालित समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ नगर पंचायत के स्तर पर पहल कर पात्र व्यक्तियों को दिलवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत मे औडी-शक्तिनगर मार्ग औडी-करहिया तथा औडी-दुल्लापाथर मार्ग पर जमे कोयला व राख व नगरीय क्षेत्र के आन्तरिक मार्गो पर जमी धुल से व्याप्त प्रदुषण के समस्या के निराकरण हेतु नगर पंचायत द्वारा क्रय की गयी आटोमैटिक स्वीपिंग मशीन के साथ साथ आवश्यकतानुसार सफाईकर्मियों के माध्यम से नियमित साफ-सफाई व एन्टी स्माग गन से नियमित पानी का छिडकाव व औडी-करहिया तथा औडी-दुल्लापाथर मार्ग की पटरियों की उच्च क्षमता के ईंटरलाकिंग ब्रिक्स से सुदृढीकरण करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। 
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत अवस्थित एक मात्र सौ शैया के शासकीय डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय मे विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति,प्रदुषणकारी तत्वो से जनित रोगो की जांच हेतु टाक्सिलाजिकल लैब,दो एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस की उपलब्धता, पैरामैडिकल स्टाफ,आवश्यक मशीनरी, ब्लड बैंक,मर्चरी हाउस स्थापित किये जाने हेतु उच्च स्तरीय व पुर्ण क्षमतामय प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत नागरिको की समस्याओ-आवेदनो के समयबध्द निस्तारण व उन्हे आवश्यक अभिलेखो की निर्धारित समयावधि मे उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। 
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत डीएमएफ मद से निर्मित अनपरा ग्राम समुह पेयजल योजना व हर घर नल से जल योजना से वंचित बिछडी,डब्लुआई कालोनी,कुबरी, वेंकटमोड,मुडीसेमर आदि समेत समस्त वंचित टोलो, मुहल्लो मे पाईपलाईन के माध्यम से हर घर तक नल से जल योजना अन्तर्गत शुध्द पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत स्थित एकमात्र राजकीय इण्टर कालेज अनपरा मे छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाली के उद्देश्य से विद्यालय परिसर का मरम्मतीकरण व पेयजल समेत समस्त सूविधाओ की बहाली, विद्यालय मे लैब के मरम्मतीकरण,पुस्तकालय के नवीनीकरण,कम्युटर लैब समेत पठन-पाठन की नवीन तकनीक आधारित समस्त व्यवस्थाओ की बहाली सुनिश्चित की जायेगी। 
नगर पंचायत अनपरा अन्तर्गत युवको,पुरुषो व युवतियो, महिलाओं के कौशल विकास व उन्हे रोजगारपरक बनाने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन व स्थानीय औद्योगिक संस्थानों के मध्य समन्वय स्थापित कर उनका कौशल विकास करना तथा उन्हे स्वालम्बी बनाने हेतु स्वरोजगार स्थापित करना सुनिश्चित किया जायेगा। 
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत अवस्थित औद्योगिक संस्थानों मे सृजित रोजगार मे स्थानीय नौजवानो,विस्थापितो की न्यायोचित भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत अन्तरर्गत अवस्थित औद्योगिक संस्थानों के सीएसआर मद का मितव्यय व राजनीतिक तुष्टिकरण हेतु उपयोग रोककर सम्पुर्ण व्यय नगर पंचायत अनपरा के अन्तर्गत शिक्षा,स्वास्थ्य,चिकित्सा व अवसंरचनात्मक सूविधाओ के निर्माण हेतु कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। 
नगर पंचायत अनपरा अन्तर्गत औद्योगिक संस्थानों मे कार्यरत ठेका मजदुरो के साथ-साथ नगर परिक्षेत्र मे कार्यरत असंगठित मजदूरों जिनमे नगर पंचायत के सफाईकर्मी व अन्य संविदाकर्मी सम्मिलित है के न्युनतम वेतनमान व उन्हे देय अन्य लाभो,देयताओं का भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा।
अनपरा नगर पंचायत के अन्तर्गत अताप की अधिग्रहित व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित,रेलवे की तथाकथित अधिग्रहित, रिहन्द जलाशय के खाते की व एनसीएल की अधिग्रहित तथा एनसीएल द्वारा डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर कब्जाधारी, निवासरत परिवारो को उनके कब्जे रहन-सहन की भूमि का स्वत्व दिये जाने हेतु स्वयं नगर पंचायत द्वारा शासन स्तर पर प्रयास कर हर नागरिक के आशियाने की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।
अनपरा तापीय परियोजना व नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड सिंगरौली के ककरी कोयला खदान परियोजना से विस्थापित,प्रभावित परिवारों के लम्बित प्रतिकर व पुर्नवास- पुर्नस्थापन लाभ के मामलो के निराकरण हेतु स्वयं पक्षकार बन शासन स्तर से लेकर न्यायालय स्तर तक पहल कर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने