dsandesh: अपर मण्डलायुक्त ने हवाई पट्टी म्योरपूर का लिया जायजा


सोनभद्र। म्योरपूर ब्लॉक के कस्बा स्थित निर्माणाधीन हवाई पट्टी का अपर मंडलायुक्त रमेशचंद्र ने मंगलवार की शाम स्थलीय निरीक्षण किया। और वन विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य की समीक्षा के साथ आ रही अड़चनों की जानकारी लेते हुए   कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।उन्होंने राजस्व और वन विभाग तथा  उड़यन विभाग के अधिकारियों से  वर्तमान रनवे 1920  मीटर से बढ़ा कर 5 000 मीटर किए जाने के प्रस्ताव की जानकारी ली और पूछा कि कितने घर परिवार विस्थापित होंगे कितनी जमीन किसानों और वन विभाग से ली जाएगी। पूर्व में विस्थापितो की क्या समस्या है ।अगर कोई अड़चन आ रही है तो उसे मिल बैठ कर सुलझा लिया जाए।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य चल रहे है उसने प्रगति लाई जाए जिससे समय बद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा हो सके।मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी डा भानेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम श्याम प्रताप सिंह, रेंजर शाहजादा स्माइलुददिन,प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,लेखपाल अनिल मौर्या, विजेंद्र सिंह,शिव कुमार,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने