dsandesh: मतदाताओं को जागरूक होना से ही होगा सही प्रत्याशी का चयन


सोनभद्र/अनपरा। निकाय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अनपरा नगर पंचायत के समाजसेवीओ ने  मतदाता जागरूकता आभियान और जागरूकता संदेश देना शुरू किया है। जगह जगह जा कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है।  मनोज कुमार विश्वकर्मा ने कहा लोकतंत्र में जनता के पास वोट का अधिकार सबसे बड़ा हथियार है। मताधिकार के हथियार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ओमप्रकाश जायसवल ने कहा कि चुनाव में जाति धर्म में ना बटते हुए आपने सही मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हमें स्वयं तथा अपने परिजनों एवं परिचितो को अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक करना होगा। सुधीर जायसवल ने कहा जितना मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा उतना ही सही चयन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने