सोनभद्र/अनपरा। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अनपरा नगर पंचायत में चुनाव के एक दिन पहले आरएएम जवानों सहित पुलिस कर्मियों ने सड़क पर फ्लैग मार्च निकालकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की। इस दौरान मध्य प्रदेश बॉर्डर को सील कर दिया गया है।शराब के ठेकों को बंद कर दिया गया है।और बाहरी व्यक्तियों को निर्देश दिया गया की वह तत्काल जनपद छोड़कर अपने गंतव्य स्थान पर चले जाए। अनपरा नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार भले ही थम गया हो लेकिन अभी भी गुपचुप तरीके से सीधे घर-घर जाकर प्रचार करने का सिलसिला जारी है।पुलिस भी शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद हो गई है। किसी भी तरह का व्यवधान चुनाव में ना पड़े इसके लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकालकर कानून व्यवस्था का अहसास कराया। सीओ चंदेल ने कहा की पूरा चुनाव पारदर्शी तरीके से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में सम्पन्न कराया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का पैदल रूट मार्च औडी मोड़ से होते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया। निकाय चुनाव से एक दिन पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के रूट मार्च को देखकर नगर पंचायत क्षेत्र में अराजकता फैलाने वाले लोगों में भय व्याप्त है। इस मौके पर थानाध्यक्ष अनपरा नागेश सिंह चौकी इंचार्ज चंद्रभान सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद।
dsandesh: पुलिस फोर्स के साथ सीओ ने किया फ्लैग मार्च,बीना डर भय के साथ मतदान करने की अपील की
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0