सोनभद्र।नगर पंचायत अनपरा का चुनाव सबाब पर चल रहा है।कोई किसी से कम नहीं का नारा अध्यक्ष व सभासद को देखने को मिल रहा है। वही चुनाव मैदान में दूसरी वार वार्ड नंबर 19 लक्ष्मीनगर से चुनाव पिंकी सिंह लड़ रही है। जो इस वार्ड में एकमात्र महिला प्रत्याशी है। आठ पुरुषों के मुकाबले में अकेले खड़ी है।
उन्होंने जनता से अपील किया है कि आप जिस भी प्रत्याशी का चयन करें उसको वोट देने से पहले परख जरूर लें। क्योंकि आपका वोट कीमती ए बहुमूल्य है। आप जिसे चयन करने जा रहे हैं क्या वह प्रत्याशी आपके कार्यों में खड़ा उतरेंगे या नहीं चुनाव के समय तमाम लोक लुभावने नारे वादे, निजी स्वार्थ सिद्ध करने वाले व्यक्ति को जरूर पहचान करें। तभी अपना मत का उपयोग करें यही निवेदन लेकर पिंकी सिंह चुनाव मैदान में उतरी है।