dsandesh: सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता,9 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक हीरोइन तस्कर को किया गिरफ्तार


सोनभद्र/चोपन। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.05.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग बस स्टैण्ड चोपन के पास ओबर ब्रिज के पास से 01 नफर अन्तर्राज्यीय हेरोइन तस्कर जहांगीर आलम पुत्र कमरुद्दीन हाल पता डाला रोड रेलवे फाटक के पास गजराज नगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, स्थायी पता- ढंगवार जपला हुसैनाबाद थाना जपला, जनपद पलामू झारखण्ड के कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 85/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी आरोपी का विवरण 
जहांगीर आलम पुत्र कमरुद्दीन हाल पता डाला रोड रेलवे फाटक के पास गजराज नगर ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र,स्थायी पता- ढंगवार जपला हुसैनाबाद थाना जपला,जनपद पलामू झारखण्ड।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
01.मु0अ0सं0-48/2017 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
02.मु0अ0सं0-101/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
03.मु0अ0सं0-107/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये) बरामद ।
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र।
3. हे0का0 दीपक पाण्डेय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 सत्यप्रकाश मौर्या, थाना चोपन,जनपद सोनभद्र।
5.हे0का0 अशोक सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
6.हे0का0 दिलीप यादव, थाना  चोपन,  जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने