सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा व शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी व थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी थी। शनिवार 20 मई को थाना करमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा एक ट्रक संख्या- RJ 29 GA 8778 से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा उड़ीसा,तोतापाड़ा से राजस्थान ले जा रहे अन्तरराज्यीय के दो तस्करों को 9 कुन्तल 81 किलो गांजा अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करमा पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर थाना करमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा सोनभद्र से मीरजापुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम टिकुरिया के पास से एक ट्रक में पुराने कांच के कबाड़ की बोरियों के नीचे ट्रक की बाडी में बने स्कीम में छिपाकर ले जा रहे गांजा के बडे बण्डल 150 व छोटे बण्डल 112 कुल 9 कुन्तल 81 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गाड़ी फिरोजाबाद से उड़ीसा लेकर जाते हैं। वहां पर एक होटल के सामने गाड़ी खड़ी कर देते हैं वहाँ से विशाल अग्रवाल का कोई आदमी गाड़ी ले जाता है फिर दो दिन बाद गाड़ी को लोड करके हमको दे देता है। गाड़ी में नीचे गांजा और ऊपर कांच का कबाड़ लदा होता है जिससे किसी को कुछ पता भी नहीं चलता है। हम लोग फिरोजाबाद चूड़ियां बनाने के नाम पर गाड़ी लेकर चले जाते हैं। कोई पूछता है तो हम लोग बताते हैं कि चूड़ियां बनाने वाला कांच है। इसी तरीके फिरोजाबाद पहुँचता हूँ। वहाँ मुझसे एक पेट्रोल टंकी पर ही सिटी में गाड़ी खड़ी करा ली जाती है। तथा विशाल अग्रवाल द्वारा अपने किसी आदमी को भेजकर गाड़ी मंगवा ली जाती है। यह काम पहले हम लोग कई बार कर चुके है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
नरेन्द्र सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी 142 कुशवाहा मोहल्ला,महलपुर काछी,थाना रुपवास,जनपद भरतपुर राजस्थान उम्र लगभग 32 वर्ष,सीता राम बेड़ा पुत्र शिवकरण निवासी मोडेका,ग्राम कुरडायाँ, थाना मेड़ता सिटी,जनपद नागौर राजस्थान उम्र लगभग 33 वर्ष।
वांछित आरोपी
विशाल अग्रवाल पुत्र अज्ञात निवासी जनपद भरतपुर राजस्थान.
बरामदगी का विवरण
9 कुन्तल 81 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये। एक अदद ट्रक संख्या RJ 29 GA 8778 कीमत लगभग 30 लाख रुपये।
गिरफ्तारी व बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण
क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार,जनपद सोनभद्र, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह,थाना करमा,जनपद सोनभद्र,
वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना करमा,जनपद सोनभद्र,
उप निरीक्षक आशीष पटेल,थाना करमा, जनपद सोनभद्र,हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह,हे0का0 शशि प्रताप सिंह,हे0का0अमर सिंह,का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया,का0 अजीत यादव एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र,हे0का0 सौरभ राय,का0 अमित कुमार सिंह,सर्विलान्स सेल,जनपद सोनभद्र,
हे0का मनिराम सिंह, हे0का0 रंगीले यादव, का0 ह्रदय लाल थाना करमा,जनपद सोनभद्र।