dsandesh: लखनऊ से लाकर सोनभद्र में हीरोइन की तस्करी करने वाले गैंग के दो तस्कर 81लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार


सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण,प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज,एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज 23 मई को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के दो तस्करों को 810 ग्राम हेरोईन कीमत रुपया लगभग 81 लाख के साथ वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत सन बीम स्कूल तिराहा वहद ग्राम बिच्छी से घेरा बन्दी कर दिन में लगभग 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक तस्कर फरार हो गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फरार तस्कर की तलाश टीम बनाकर की जा रही है। 
पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने बताया कि आज 23 मई को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट,सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा ग्राम बिच्छी वाराणसी शकितनगर मार्ग पर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया तथा मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से कुल 810 ग्राम हेरोईन कीमत लगभग इक्यासी लाख रुपये बरामद किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है,यह गिरोह मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है,हिरोईन की बड़ी खेप लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है। गिरफ्तार व्यक्तियों वाराणसी की तरफ से आने वाली बस से सन बीम स्कूल तिराहा पर पिट्ठू बैग लेकर उतरे थे तथा मोटर साइकिल सवार वांछित अरुण सोनकर को हेरोइन दे रहे थे कि पुलिस टीम की दबिश से अरुण सोनकर फरार हो गया और राजा सोनी तथा सूरज सोनकर हेरोइन के पकड़े गये। 
गिरफ्तार तस्करों का विवरण
राजा सोनी पुत्र जितेन्द्र सोनी,निवासी नई बस्ती,सोनकर कटरा,वार्ड नं0-14,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,उम्र लगभग 20 वर्ष,सूरज सोनकर पुत्र श्याम सुन्दर, निवासी अम्बेडकर नगर, वार्ड नं0-13,थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र,उम्र लगभग 21 वर्ष। 
फरार/वांछित तस्कर का विवरण,
अरुण सोनकर पुत्र स्व0 महेश सोनकर,निवासी नई बस्ती,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,उम्र लगभग 24 वर्ष।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा,जनपद सोनभद्र, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह,थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र,निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,प्रभारी सर्विलांस, जनपद सोनभद्र,निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी,जनपद सोनभद्र,हे0का0जगदीश मौर्या,हे0का0 अतुल सिंह,हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, का0रितेश पटेल,का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया,का0 अजीत यादव,का0 सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।हे0का0 सौरभ राय,हे0का0 प्रकाश सिंह, का0अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र।का0 रमेश गोंड़,का0 प्रेम प्रकाश,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने