dsandesh: चोर गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित 5 शातिर चोर गिरफ्तार,5 लाख से अधिक का माल बरामद


सोनभद्र/अनपरा। थाना अनपरा पुलिस को बूधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया और महिला सहित पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।चोरी के जेवरात,14 मोबाइल,एक लैपटाप एक टैबलेट अनुमानित कीमत 05 लाख रुपये से अधिक व 17,500 रुपये नगद बरामद किया। बताते चलें कि जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाना अनपरा पुलिस द्वारा करहिया डिबुलगंज में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि चोरों का एक गिरोह करहिया में पहाड़ी पर अनिल कुमार भारती के घर पर मौजूद है, जिसके पास भारी मात्रा में चोरी का सामान है। जिसका बँटवारा कर बेचने वाले है। जिसपर थाना अनपरा पुलिस द्वारा मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर करहिया में पहाड़ी के नीचे अनिल के घर को चारों तरफ से घेर कर दबिश दी गई तो चोरों द्वारा चोरी का सामान छिपाने का प्रयास किया जाने लगा पुलिस टीम द्वारा वहाँ पर मौजूद चार पुरुष व एक महिला चोर को पकड़ लिया गया। मौके पर पकड़े गये अनिल कुमार भारती पुत्र राजेन्द्र भारती निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष,चंचल पत्नी अनिल कुमार भारती निवासी करहिया डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष,धरिकार पुत्र समायन धरिकार निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष,अजय गुप्ता निवासी दिलीप गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन रेनूकूट थाना पिपरी,सोनभद्र उम्र 21 वर्ष,रिषभ पुत्र अमीरतन निवासी डिबुलगंज,थाना अनपरा,सोनभद्र। जामा तलाशी में थाना स्थानीय अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर चोरी किये गये निम्नलिखित सामान प्राप्त हुए जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग क्रमशः मु.अ.सं.93/2023 धारा 457,380,411, 413,414 भादवि व मु.अ.सं.102/2023 धारा 457,380,411, 413,414 भादवि से सम्बन्धित है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेजा गया। बरामद हुई माल का विवरण एक लक्ष्मी चैन,दो अंगूठी,चार कंगन चूडी,दो सिकड़ी,दो कान का झुमका,दो जोड़ी जेन्ट्स अंगूठी,एक पीली धातु,बिछिया एक जोड़ी सफेद धातु,एक जोड़ी पायल,चार एन्ड्रायड मोबाइल व 17,5000 रुपये नगद,एक लैपटाप एचपी मय चार्जर, उपरोक्त मुकदमों में बरामद मोबाइलों के अतिरिक्त 10 अतिरिक्त मोबाइल व एक सैमसंग टैबलेट बरामद।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र,उ.नि. चन्द्रभान सिंह,चौकी प्रभारी रेनूसागर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र,  
उ.नि.विनोद कुमार यादव,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र,हे.का. पंकज पाठक,हे.का. गौरव प्रताप सिंह,हे.का. मुकेश कुमार गुप्ता,का.अभिमन्यु पाण्डेय,का. अनिल कुमार,महिल का. निधि,का.शिवम मिश्रा,
का.राबिन्स तिवारी,का.अजय वर्मा,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने