dsandesh: स्वर्गीय शारदानंद अंचल की मनाई गई 13वीं पुण्यतिथि


वक्ताओं ने उनके संघर्षों व विकास कार्यों को याद किया
बलिया। बेल्थरारोड के पशुहारी गांव स्थित देवराज इंटर कॉलेज में सपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय शारदानंद अंचल की 13 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि स्वर्गीय अंचल जी सभी वर्गों के नेता थे तथा वह शोषितों और पीड़ितों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अंचल जी सच्चे समाजवादी थे। उनमें जहां गरीबों के प्रति संवेदना थी,वहीं विकास के प्रति समर्पण भी था। उनका जीवन संघर्षों का दास्तान रहा है। कहा कि स्वर्गीय अंचल जी गरीबों की पीड़ा से द्रवित हो जाया करते थे। वह उनकी पीड़ा को अपना पीड़ा समझते थे। यही कारण था कि वह तुरंत ही उसके समाधान में जुट जाते थे। वक्ताओं ने कहा कि अंचल जी की यह विशेषता उन्हें औरों से अलग बनाती थी।अंचल एक नेता ही नहीं बल्कि एक विचार थे।
जनता ने उन्हें अपना नेता चुनकर कई बार लखनऊ की सदन में भेजा था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान डिपो,तहसील, चिकित्सालय,के साथ ही क्षेत्र की चहुमुखी विकास किया। उनकी सोच की देन है कि बेल्थरारोड में विद्यालय का हब है। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अंचल जी एक नेता ही नहीं बल्कि एक विचार थे। वह जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा में जुटे रहे।
पुत्र बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल व पौत्र विनय प्रकाश अंचल ने कहा कि वह जीवन पर्यंत गरीबों की सेवा में जुटे रहे। हमने बचपन से ही उन्हें गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संघर्षशील रहते देखा है। उनके पद चिन्हों पर चलकर ही हम समाजवादी रूपी धरोहर को संभाल सकते हैं।
इस मौके पर रामगोविंद चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री,सनातन पांडेय पूर्व विधायक, अम्बिका चौधरी पूर्व मंत्री,राजमंगल यादव जिलाध्यक्ष बलिया
 रामइकबाल सिंह पूर्व विधायक,बंशीधर यादव ब्लाक प्रमुख सोहांव, जियाउद्दीन रिजवी वर्तमान विधायक एव पूर्व मंत्री,आद्याशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,चंद्रमणि यादव गुड्डू पूर्व प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख,रामायन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रामाशंकर विद्यार्थी पूर्व सांसद,दशरथ प्रधान बैरिया,दिनेश फौजी जिला पंचायत सदस्य,राजीव यादव जिला पंचायत सदस्य बैरिया,सहित सैकड़ों हजारों की सांख्य में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने