dsandesh: सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला व लगभग दर्जनों मुकदमें संलिप्त शतिर अपराधी गिरफ्तार






सोनभद्र/पिपरी।
कराना है कि थाना पिपरी पर पूर्व में सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये हमलावर हो जाना तथा जे0सी0बी0 के टायरो की हवा निकालते हुये मुख्य पार्ट काटकर क्षतिग्रस्त कर देना जिससे मौके पर अफरातफरी का महौल उत्पन्न करने के सम्बन्ध में थाना पिपरी पुलिस द्वारा थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 147,186, 353, 352, 441, 427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का अभियोग नामजद/वांछित अभियुक्त अजय कुमार राय पुत्र स्व0 रामायण राय निवासी राय नर्सिंग होम मुर्धवा, रेनुकुट, थाना पिपरी सोनभद्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। दिनांक 05.04.2023 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध व सदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में नामजद वांछित शातिर अभियुक्त अजय कुमार राय पुत्र स्व0 रामायण राय निवासी राय नर्सिंग होम मुर्धवा, रेनुकुट, थाना पिपरी सोनभद्र को हिण्डालको गेट के सामने रेनुकूट से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।



गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1. अजय कुमार राय पुत्र स्व0 रामायण राय निवासी राय नर्सिंग होम मुर्धवा, रेनुकुट, थाना पिपरी सोनभद्र उम्र लगभग 49 वर्ष ।
अभियुक्त अजय कुमार राय पुत्र स्व0 रामायण राय का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 – 6117/2010 धारा 147, 148, 323, 427, 504, 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र । 
2. मु0अ0सं0– 6823/2005 धारा 147, 341, 504, 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
3. मु0अ0सं0–1221/2005 धारा  323, 504 भादवि, थाना पिपरी,सोनभद्र।
4. मु0अ0सं0 –1037/2005 धारा147, 323, 352, 504, 506 भादवि, 
5. मु0अ0सं0- 6556/2009 धारा 120बी, 323 / 395 / 504 / 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र । 
6. मु0अ0सं0 – 477/2011 धारा 147, 323, 336, 337, 338, 417, 418, 419, 420, 471, 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
7. मु0अ0सं0–179/2017 धारा 143,171F, 504, 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
8. मु0अ0सं0 – 40/2021 धारा 186, 353, 504, 506 भादवि, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
9. मु0अ0सं0–24/2023 धारा 186,147, 352, 353, 441, 427 भादवि व 7 CLA Act थाना पिपरी, सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र ।
2. हे0का0 देवेन्द्रनाथ पाण्डेय,  थाना पिपरी, सोनभद्र ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने