dsandesh: अनपरा कालोनी में डॉ.बी.आर आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना के कॉलोनी परिसर स्थित बुद्ध पार्क में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 14 अप्रैल शुक्रवार को बाबा साहब डा.अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डा.आंबेडकर जयंती पर समिति के सदस्यों द्वारा विश्व शांति धम्म यात्रा निकाल कर धम्म सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक ई० आर सी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात राजाराम द्वारा राष्ट्रगान,बुद्ध वंदना, त्रिशरण पंचशील एवं धम्म प्रबोधन किया गया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य परियोजनाओं से आए अतिथि गण ने अपने संबोधन में डा. आंबेडकर की जीवनी तथा लोकहित में उनके कार्यों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता हीरालाल सायन,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अपने महापुरुषों के संघर्षों से प्रेरणा लेकर पिछड़े शोषित समाज को व्यवस्था के प्रत्येक अंग में भागीदारी हेतु संगठित होना होगा उन्होंने समाज की कुरीतियों तथा असमानताओ पर अपना विचार प्रस्तुत किया और इन्हें दूर करने के लिए प्रमुख विन्दुओ पर तार्किक दृष्टिकोण रखा। वक्ता ई०चन्द्र प्रकाश द्वारा सर्वसमाज के उपयोगिता वाले संवैधानिक तथ्यों तथा विचारो को सूक्ष्म एवं सटीक ढंग से प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि ई० आर के अग्रवाल,ई०अजय कटियार ने जयंती की बधाई दी तथा अपने विचार रखे। कार्यक्रम में, सदानंद,रज्जन प्रसाद,ई० संदीप बौद्ध,दीपक कुमार, छविनाथ मौर्य,इन्द्रसेन, सुभाष चंद्र,दूधनाथ, रघुबीर तथा सभी सम्मानित सदस्य मौजूद रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता ई०शैलेश कुमार के द्वारा किया गया। संचालन निलेश भारती तथा धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।