दो से बढ़ा कर पांच किमी लंबा रनवे विस्तार करने की है योजना, तीन सौ मीटर उत्तर और उतना ही दक्षिण में होगा विस्तार
Ads by Eonads
पश्चिम दिशा में 25 सौ मीटर की होगी विस्तार जबकि पूरब दिशा में विस्तार होने का संशय बरकरार
Ads by Eonads
सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित 1952 में निर्मित हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर भूमि का स्थलीय सर्वे करने के लिए शुक्रवार को एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया दिल्ली की तीन सदस्यीय टीम ने राजस्व विभाग के साथ मिल कर सर्वे का काम शुरू कर दिया है।टीम तीन दोनो तक जमीनों का सर्वे करने के बाद रिपोर्ट सौंपेगी।इससे पहले राजस्व और लोक निर्माण विभाग की टीम भी सर्वे का काम कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय टीम के सर्वे के बाद विस्तार पर अंतिम मुहर लग जायेगा।टीम सूत्रों ने बताया कि रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहद 1920 मीटर रनवे वाले हवाई पट्टी को बढ़ा कर पांच किमी लंबा करने की योजना है।जिसमे ढाई किमी पश्चिम और पांच सौ मीटर कस्बे की तरफ और चौड़ाई वर्तमान स्थिति से बढ़ा कर दोनो तरफ तीन सौ मीटर विस्तार की रूप रेखा बनी है।इसके जद में म्योरपुर बलियारी बभनडीहा,कुंदाडीह, हरहोरी,करकोरी, परनी गांव आयेंगे और एक बड़ा विस्थापन का दंश भी स्थानीय लोगो को झेलना होगा।खास कर बाजार और रामलीला वाली गली को शामिल किया गया तो सौ साल से ज्यादा पुराना म्योरपुर बाजार,शिक्षा का एक मात्र केंद्र जिसमे 14 सौ छात्र छात्राएं पढ़ती है ,थाना अस्पताल भी आएगा। कस्बा बाजार स्कूल और थाना बचाने के लिए ग्रामीण विरोध करते आ रहे है जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा जा चुका है।लेकिन अभी तक संसय बरकरार है। वन विभाग के सूत्रों की माने तो विस्तार में छोटे बड़े 14 हजार पेड़ भी जमीदोह किए जायेंगे इसका नजरी सर्वेक्षण वन विभाग कर चुका है।और विस्थापन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों तथा व्यापारियों में बेचैनी देखी जा रही है।लोगो को डर सताने लगा है कि कस्बे को विस्तार में शामिल किया गया तो हम लोग सड़क पर आ जायेंगे आजीविका छीन जायेंगी। लेखपाल अनिल कुमार मौर्या ने बताया की दिल्ली से उच्च स्तरीय टीम आई है और सर्वे का काम कर रही है।बताया की इससे ज्यादा जानकारी मुझे नही दी गई है।