dsandesh: मध्य रात्रि को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने दबोचा,भरी पंचायत में प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को डाली वरमाला
सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक प्रेमी को आधी रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाना उस वक्त भारी पड़ गया जब इसकी भनक गांव वालों को लग गई। गांव वालों ने प्रेमिका से मिलने आए युवक को धर दबोचाऔर उसकी प्रेमिका से शादी करवा दी।घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के बबनडीहा गांव की है। बुधवार को बभनी थाना क्षेत्र के करमघट्टी गांव का रहने वाला एक युवक रिश्तेदारों में शादी का कार्ड बांटने बबनडीहा गांव मे आया था कि युवक बुधवार की आधी रात गांव में ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। इसकी भनक गांव वालों को लग गई। गांव वालों ने प्रेमिका से मुलाकात के दौरान देर रात प्रेमी को पकड़ लिया। बताया गया कि दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इसके बाद गांव वालों ने देर रात ही पंचायत बुलाई। पंचायत ने गांव की लड़की से पहले पूछा कि क्या वह लड़के से शादी करना चाहती है। जब लड़की ने हां में जवाब दिया तो लड़के से पंचायत ने यही सवाल दोहराया तो लड़के द्वारा भी शादी करने की हामी भरने में ही अपनी भलाई समझी। इस पर पंचायत ने दोनों की शादी करने का फैसला सुना डाला। युवक और युवती के परिजनों की मौजूदगी में वरमाला पहनाकर दोनों की शादी संपन्न करायी गई।शादी के बाद युवक अपनी दुल्हन को बिदा कराकर अपने गांव चला गया।प्रेमी प्रेमिका सजातीय है। शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर चलता रहा।बबनडीहा ग्राम प्रधान संत कुमार गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रेमी जोड़े की शादी दोनों के परिजनों की रजामंदी के बाद ग्रामीणों और परिवार वालों की मौजूदगी में सम्पन्न कराया गया।