dsandesh: अपहरण कर हत्या करने के मामले में प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया कि संतोष उपरोक्त द्वारा मेरी प्रेमिका काजल पाठक पुत्री गोपालनाथ पाठक निवासी मुड़िलाडीह पठकागाँव थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र के साथ बत्तमीजी करने पर हम लोगों द्वारा षडयंत्र रचकर अपहृत/मृतक संतोष पुत्र रामनाथ निवासी वार्ड नम्बर 01,कस्बा घोरावल, थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र को गल्ला लोड कराने के बहाने घर से ले जाकर हत्या कर ग्राम कर्रीबराँव स्थित बेलन नदी पुल के नीचे लाश को छिपाकर फरार हो गये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम। प्रभारी निरीक्षक श्री अंजनी कुमार राय,थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।निरीक्षक अपराध श्री मनोज कुमार, थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र। निरीक्षक श्री राजेश सिंह,प्रभारी सर्विलांस,जनपद सोनभद्र। निरीक्षक श्री शेषनाथ पाल,एसओजी प्रभारी,जनपद सोनभद्र।
हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0अतुल सिंह, हे0का0अमर सिंह, हे0का0शशिप्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल,का0 अजीत यादव,का0 सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।हे0का0 हरिनरायण यादव, हे0का0 राजेन्द्र यादव, हे0का0 प्रमोद कुशवाहा, का0आकाश कुमार, म0का0 प्रतिभा वर्मा थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।