सोनभद्र/घोरावल।शनिवार 29 अप्रैल को रामबदन प्रसाद वैश्य पुत्र स्व0 जागबली वैश्य निवासी ग्राम फुटहड़वां थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश द्वारा थाना घोरावल पर सूचना दी गयी थी। कि शिवद्वारा इण्डियन बैंक से 99 हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर घर जा रहे थे। तथा बैग में पहले से 2500 रुपये पास बुक पैन कार्ड,आधार कार्ड था। दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति बुद्धिराज पुत्र नन्हकू राम,अजीत उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल निवासीगण ग्राम खुटहां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र,राहुल पुत्र नन्दू, राजेन्द्र पुत्र पुनवासी निवासी ग्राम भरकवाह थाना करमा जनपद सोनभद्र आये तथा मेरे पास रुपये से भरा बैग जिसमें कुल 101500 रुपये थे जिसे लूट कर भाग गये। इस सूचना के आधार पर थाना घोरावल पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इस सनसनीखेज घटना के शीघ्र खुलासा एवं घटना में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा घोरावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा आज 30 अप्रैल को सिरसाई नहर के पास से घटना में शामिल तीन आरोपी को घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल व लूटे गये रुपये तथा अन्य दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा इस घटना में शामिल एक आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
अजीत उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल,निवासी ग्राम खुटहां,थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र।
राहुल पुत्र नन्दू, निवासी ग्राम भरकवाह,थाना करमा,जनपद सोनभद्र।
राजेन्द्र पुत्र पुनवासी, निवासी ग्राम भरकवाह, थाना करमा,जनपद सोनभद्र।
फरार आरोपी का विवरण
बुद्धिराज पुत्र नन्हकू राम, निवासी ग्राम खुटहां,थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण
अजीत उर्फ नान्हक के कब्जे से लूट के 32000 रुपये,घटना में इस्तेमाल पैशन प्रो मोटरसाइकिल तथा एक तमंचा 12 बोर एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद।
राहुल पुत्र नन्दू के कब्जे से लूट के 23000 रुपये तथा बैग में रखा दो पासबुक,आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि बरामद।
राजेन्द्र पुत्र पुनवासी के कब्जे से लूट के 26500 रुपये बरामद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय,थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।
निरीक्षक अपराध मनोज कुमार,थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।
उ0नि0 धर्मनाथ सिंह,चौकी प्रभारी शिवद्वार,थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।
हे0का0 योगेश यादव,
हे0का0 नियाज अली,
हे0का0 प्रमोद कुमार यादव,हे0का0 हरिनारायण यादव,
हे0का0 नागेन्द्र यादव,
का0 मंजेश कुमार शर्मा,
का0अखिलेश गुप्ता,
दिलिप कुमार,म0का0 शालिनी शुक्ला,थाना घोरावल,जनपद सोनभद्र।