dsandesh:अन्तरप्रान्तीय गैंग के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार,31किलो 100 ग्राम गांजा बरामद


सोनभद्र/शक्तिनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना शक्तिनगर पुलिस, एसओजी टीम,स्वाट टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से शुक्रवार 28 अप्रैल को एक होण्डा सीटी कार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के दो तस्करों को कुल 30 पैकेटों में 31 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग टीन लाख रुपये  के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 60/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
घटना का संक्षिप्त विवरण, 28 अप्रैल को मूखबिर की सूचना पर थाना शक्तिनगर पुलिस व एसओजी,स्वाट टीम द्वारा तेलगवां बार्डर पर एक होण्डा सीटी कार में दो तस्करों के कब्जे से कुल 30 पैकेटों में 31 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा,दो मोबाइल फोन एवं नगद 650 रुपये बरामद किया गया । 
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियो ने बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ गांजा सुन्दरगढ़ उड़िसा से लेकर इलाहाबाद पहुंचाने जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण 
1.मुकेश भैसा पुत्र परमेश्वर भैसा निवासी झारोगांव थाना लेफरीपड़ा जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 27 वर्ष।
2.हेमन्त किशन पुत्र अभिमन्यु निवासी मोहिल जोर थाना सदर सुन्दरपुर जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 25 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
01.31 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 03 लाख रुपये)
02. एक होण्डा सीटी कार (CG 15B 3283)
03.नगद रुपये 650 
04.दो मोबाइल फोन
गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम 
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,थाना शक्तिनगर,जनपद सोनभद्र ।
निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र।
व0उ0नि0 वंशराज यादव,थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र।
हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल,का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
5.मुख्य आरक्षी राकेश कुमार,मुख्य आरक्षी पंकज यादव,आरक्षी रवि कुमार चौधरी,आरक्षी आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी आदर्श शुक्ला, आरक्षी अरविन्द कुमार थाना शक्तिनगर,जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने