अनपरा नपं चुनाव को लेकर सपा ने की बैठक,कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर की चर्चा





सोनभद्र/अनपरा
। नगर पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज बुधवार को काशी मोड़ पर बैठक की। इसमें अनपरा नगर पंचयात अध्यक्ष एवं वार्डों के सभासद पद पर पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। सपा कार्यकर्त्ता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए नगरों के सभी मोहल्लो में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे।


पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव ने कहा कि अनपरा नगर पंचायत के समुचित विकास के लिए सपा के प्रत्याशी प्रशांत सिंह का जीतना आवश्यक है। क्योंकि समाजवादी पार्टी ही केवल विकास की राजनीति करती है। पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,परमेश्वर यादव,रवि गोंड बड़कू, सुनील सिंह गोंड,भोला निषाद,अजय सिंह, याकूब नायला,प्रकाश यादव,ओमप्रकाश सिंह, अंजनी कुमार यादव, आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए सपा प्रत्याशी प्रशांत सिंह को जीतने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्त्ता और प्रशांत सिंह के समर्थक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने