dsandesh: महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक में कई निर्णय


सोनभद्र/अनपरा। अनपरा में 14 मार्च को निकलने वाली महावीरी झंडा महोत्सव के संबंध में रेनूसागर चौकी पर अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,क्षेत्राधिकारी पिपरी व नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह के नेतृत्व में चौकी रेनूसागर,थाना अनपरा पर महावीरी झंडा महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहारों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी
कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष अनपरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने