dsandesh: जिले भर में बिक रहा है फर्जी नाम से सीमेंट की हजारों बोरी
चुर्क,चुनार की जेपी सीमेंट फैक्ट्री बिकने के बाद भी नाम से बिक रहा है जेपी सीमेंट,लोकल सीमेंट की बिक्री से घरों को नुकसान और लाखो का राजस्व चोरी
Ads by Eonads
Ads by Eonads
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के कस्बा सहित लिलासी,किरबिल,सांगोबंध,बभनी, आसनडीह,रेणुकूट चोपन कोन,कर्मा घोरावल,रामगढ़,अनपरा,शक्तिनगर,दुद्धी ओबरा सहित पूरे जिले में फर्जी नाम से लोकल सीमेंट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए डालमिया सीमेंट के जिला प्रोराइटर राजेश जायसवाल ने जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। लिखे पत्र में उन्होंने कहा है की चुर्क्,और चुनार सहित देश भर के अधिकतर जेपी सीमेंट की फैक्ट्री को डालमिया ने खरीद लिया और अब डालमिया नाम से बिक्री भी शुरू है। लेकिन कुछ लोग छत्तीसगढ़ और एमपी से जेपी अल्ट्रा के नाम से पूरे जिले में लोकल सीमेंट का बिक्री कर रहे है।जिससे लाखो का राजस्व नुकसान के साथ घर बनाने वाले का भी भारी नुकसान हो रहा है। श्री जायसवाल ने दावा किया की ग्राम पंचायतों से लेकर अन्य विभागीय निर्माण कार्यों में भी लोकल सीमेंट का प्रयोग कर बिल ब्रांडेड कंपनी का लगाया जा रहा है।जिसकी जांच हो तो सच्चाई सामने होगी।
और पढ़े