dsandesh:अवैध निर्माण रुकवाने गए सुरक्षाकर्मी को पप्पू सिंह ने दी धमकी,एनसीएल बीना परियोजना की जमीन पर हो रहा है अवैध निर्माण
श्री सुशील कुमार यादव द्वारा निर्माण स्थल पर जाकर पूछ ताछ किया गया तो वहाँ पर कार्य कर रहे मजदूर ने बताया कि श्री कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह यह आवास बनवा रहे हैं। उसके बाद सुशील कुमार यादव ने कार्य को रुकवा दिया,कार्य रुकवाने के बाद सुशील कुमार यादव बापस कार्यालय आ गए। थोड़ा देर बाद श्री कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह सुरक्षा कार्यालय बीना आए और श्री सुशील कुमार यादव से अभद्र भाषा का प्रयोग किया एवं धमकी भी दिया। और कहा कि दोबारा अगर उस साइड पर पहुँच गया तो ठीक नहीं होगा। अगर वहा आ गए तो वहाँ से बापस नहीं आओगे। श्री कमलेश सिंह के इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ है। एवं उक्त सुरक्षा कमी में भय का माहौल बन गया है। आवेदन पत्र में बीना चौकी प्रभारी से
अनुरोध किया गया है कि संबन्धित के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुये हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने की कृपा करें ।