dsandesh; कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का दिखाया गया सजीव प्रसारण
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट सभागार में आज मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया, इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, मा0 राज्य सभा सांसद श्री राम शकल, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दुलार गौंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, मा0 विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव सहित सम्मानित अधिकारीगण व मीडिया बन्धुओं ने मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण को देखा और सुना गया।
इसके पश्चात आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने कलेक्ट्रेट में आयोजित 06 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का विमोचन किया, विकास पुस्तिका के विमोचन के दौरान मा0 सासद राज्य सभा श्री राम शकल जी, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल जी, मा0 विधायक दुद्धी श्री राम दुलार गौंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, मा0 विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र मौर्य ने विकास पुस्तिका के विमोचन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि सुशासन विकास और रोजगार डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास से देश, प्रदेश व जनपद का हो रहा चैमुखी विकास, उन्होंने कहा कि जैसे देश का ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश है, वैसे ही उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन जनपद सोनभद्र है। जनपद सोनभद्र देश के अति पिछड़े 112 जनपदों की श्रेणी में विकास के मामले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन्होंने कहा कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का निरन्तर विकास हो रहा है, हमारा देश व प्रदेश विकास के मामले में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में एक वर्ष में
रु0 633.93 लाख की धनराषि से श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिषन योजनान्तर्गत चेरुई, पल्हारी एवं कोदई में 03 बन्धियों का निर्माण तथा ग्राम पंचायत के 20 स्थलों पर सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 15623.73 लाख की धनराषि से जिला खनिज फाउण्डेषन न्याय द्वारा जनपद में विभिन्न निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 1788.00 लाख की धनराषि से सी0एस0आर0 मद से जनपद में स्वास्थ्य, षिक्षा, पोषण एवं अन्य सामाजिक कार्य कराया गया।
रू0 186.29 करोड़ की धनराषि से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क, हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष भवन का निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 9225.61 लाख की धनराशि से प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़क का निर्माण कराया गया।
रू0 2463.59 करोड़ की धनराशि से जनपद में जल जीवन मिशन (हर घर नल से जल) योजनान्तर्गत 12 नग ग्रामीण पाईप पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कुल 224002 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरित करते हुए रू0 6.19 करोड़ की धनराशि से 3530 मरीजों का निःशुल्क ईलाज किया गया।
इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज के तहत 62303 मरीजों का ईलाज किया गया।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 5510 लाभार्थियों को एवं प्रधान मंत्री मातृत्व वन्दना योजनान्तर्गत 7900 गर्भवती महिलाओें को तथा जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत 24382 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 280550 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
कुल 47107 बच्चों में पूर्ण प्रतिरक्षित टीकाकरण किया गया, 3061 क्षय रोगी पूर्ण रूप से ठीक हुए एवं 107 कुष्ठ रोगियों का ईलाज किया गया।
रू0 1817.67 लाख की धनराशि से नगरीय क्षेत्र में विभिन्न कार्य कराये गये।
प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 1226 आवास पूर्ण कराया गया।
178 अतिक्रमण कर्ताओं/भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 0.03 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी।
ए0डी0बी0 योजनान्तर्गत् जनपद के रू0 14.06 करोड़ की लागत से 466 मजरों में जर्जर विद्युत पोल व तार के प्रतिस्थापन का कार्य कराये जाने की प्राप्त स्वीकृति के सापेक्ष 263 मजरों में कार्य पूर्ण।
सौभाग्य योजना, तृतीय चरण में 789 मजरों में रू0 32.81 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण कराये जाने हेतु स्वीकृति प्राप्त है। उक्त योजनान्तर्गत् चयनित मजरों में विद्युतीकरण हेतु सर्वेक्षण/प्राक्कलन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
रू0 1.20 करोड़ की लागत से गो संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण।
गो आश्रय स्थलों पर कुल 2934 पशु संरक्षित, 626606 पषुआंें का कृत्रिम गर्भाधान एवं 9041448 पषुओं का टीकाकरण कराया गया।
कामर्शियल लेयर्स योजना के अन्तर्गत जनपद में अण्डा उत्पादन के उद्देश्य से 30000 पक्षी क्षमता की दो इकाई एवं 10000 पक्षी क्षमता की 6 इकाई स्थापित है। इकाई स्थापना पर लिये गये बैक ऋण के ब्याज का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। स्थापित इकाइयो से लगभग प्रतिमाह 20 लाख अण्डे का उत्पादन आदि का विकास किया गया है।