dsandesh: सोनभद्र, दुद्धी विधायक राम दुलारे गौड़ के भाग्य का फैसला आज...
सोनभद्र। दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में हो चुकी है बहस पूरी। पॉक्सो कोर्ट में आज सुनाया जाना है फैसला। साढ़े आठ साल पूर्व दुष्कर्म के मामले में एडीजे द्वितीय/एमपी/एमएलए कोर्ट सोनभद्र राहुल मिश्रा की अदालत में दुद्धी विधायक रामदुलार गौड़ के मामले में फैसला आज सुनाया जाएगा।