dsandesh: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

 dsandesh: राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रान्तीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न..


 
प्रयागराज। श्री केदारनाथ तिवारी सचिव/महामन्त्री, प्रान्तीय समन्वय समिति, राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रान्तीय समन्वय समिति की एक बैठक आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा प्रयागराज में आयोजित हुई। प्रान्तीय समन्वय समिति के सदस्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रान्तीय समन्वय समिति की अध्यक्ष श्रीमती छाया शुक्ला अस्वस्थता के कारण इस बैठक में सम्मिलित नहीं हो सकीं। उनकी अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज लखनऊ के उप- प्रधानाचार्य एवं समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक कुमार गौतम ने किया।  
राजकीय शिक्षक समन्वय समिति के प्रान्तीय संरक्षक श्री जी.एस.शुक्ल इस बैठक में मुख्य अतिथि एवं राजकीय शिक्षक संघ बी.पी.सिंह गुट,के प्रान्तीय महामन्त्री श्री डॉ रवि भूषण विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने अन्य वरिष्ठ शिक्षक साथियों के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री केदारनाथ तिवारी ने सफलतापूर्वक किया। बैठक को उपरोक्त के अतिरिक्त प्रान्तीय समन्वय समिति के सदस्य अशोक कुमार त्रिपाठी, राजकीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री डा. विन्ध्याचल सिंह,प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री सालिकराम प्रजापति,
प्रयागराज मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर बीना गौतम, प्रयागराज मण्डल के मण्डलीय मन्त्री श्री डॉक्टर ललित मोहन द्विवेदी,लखनऊ मण्डल के मण्डलीय मन्त्री श्री रमेश चन्द्र लखनऊ जनपद के जनपदीय अध्यक्ष ज़ेड.आर.खान, प्रयागराज मण्डल की मण्डलीय उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम मौर्य राजकीय इण्टर कॉलेज प्रयागराज के डॉक्टर बी.एस.पाल,श्री अशोक कुमार एवं श्री विनोद कुमार एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सुनारी कलां अमेठी के शिक्षक साथी श्री नवीन कुमार त्रिपाठी आदि ने सम्बोधित किया। विभाग और सरकार द्वारा रात्रिकाल में बिना सुरक्षा एवं वाहन के शिक्षक- शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाए जाने की कटु आलोचना की गई। बैठक की एजेंडा में महामंत्री द्वारा घोषित तीन प्रमुख बिंदुओं यथा- विधान सभा में माननीय मन्त्री श्रीमती गुलाब देवी द्वारा राजकीय शिक्षक संघ के विषय में की गई टिप्पणी,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 18 मार्च 2023 से प्रारम्भ हो रहे मूल्यांकन के बहिष्कार एवं संयुक्त प्रान्तीय अधिवेशन पर सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। समन्वय समिति के सदस्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने इन बिंदुओं के अलावा राजकीय शिक्षकों के अवशेष देयकों के लंबित प्रकरणों का भी मुद्दा उठाया। जिस पर अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रखी। बैठक के उपरान्त यह सहमति बनी कि राजकीय शिक्षक 18 मार्च से होने वाले मूल्यांकन के बहिष्कार के सम्बन्ध में तब तक समुचित निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं जब तक कि माध्यमिक शिक्षक संघ एवं वित्तविहीन शिक्षक संघ के सभी गुट एक होकर एक मंच पर नहीं आते; दूसरा आगामी अप्रैल 2023 में पुन: समन्वय समिति (तीनों गुटों) की बैठक आयोजित कर संयुक्त अधिवेशन के आयोजन, स्थान और तिथि के सम्बन्ध में निर्णय करेंगे;तीसरा आगामी बैठक अप्रैल 2023 में राजकीय जुबली इण्टर कॉलेज लखनऊ में होगी; चौथा नवनियुक्त शिक्षकों के अवशेष एरियर के बजट हेतु वित्त नियन्त्रक से भेंट/वार्ता एवं पत्र-व्यवहार किया जाएगा तथा पांचवां माध्यमिक शिक्षा परिषद के शुचितापूर्ण मूल्यांकन के साथ-साथ शुचितापूर्ण परिणाम शीघ्र घोषित करने की अपेक्षा की गई‌।सभी वक्ताओं ने राजकीय शिक्षक संघ के तीनों गुटों को अविलम्ब एक किए जाने पर बल दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने