dsandesh: दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मियों का कार्य वहिष्कार,रात्रि दस बजे से करेंगे 72 घंटे की हड़ताल
इस दौरान अनपरा परियोजना के मुख्य द्वार पर संघर्ष समिति से जुड़े बिजली कर्मियों ने विरोध सभा कर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सायं की पाली के विद्युत कार्मिकों को तिलक लगाकर तथा उनपर पुष्प वर्षा कर पाली कार्य हेतु रवाना किया गया।पाली के कार्मिकों ने भी कार्य के दौरान भूख हड़ताल पर रहने की घोषणा कर दी।संघर्ष समिति ने भी प्ररियोजना प्रमुख को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है कि रात्रि दस बजे से पाली के बिजली अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल की वजह से शिफ्ट ड्यूटी नहीं जायेंगे,अतः प्रबंधन अपने स्तर एनटीपीसी व अन्य किए गए अल्टरनेट व्यवस्था के माध्यम से यूनिटों का सुरक्षति परिचालन सुनिश्चित करे अथवा यूनिटों की सुरक्षा हेतु बॉक्स अप करने की अनुमति प्रदान करे।
विरोध सभा में प्रमुख वक्ताओं में उमेश कुमार पांडे,अदालत वर्मा, उत्पल शंकर, एस पी यादव,ऋषिकांत त्रिपाठी,राजकुमार,रविकांत यादव, अनूप वर्मा, आशुतोष द्विवेदी, विष्णु देव झा, रविन्द्र जायसवाल,अभिषेक बरनवाल,विशंभर सिंह,बीके पाठक, दीपक श्रीवास्तव, अभिव्यक्ति सिंह, सुनील यादव आदि ने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की हठवादिता के चलते बिजली कर्मियो को हड़ताल के लिए विवश किया जा रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि विगत तीन दिसम्बर 2022 को हुए समझौते में ऊर्जा मंत्री की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था लगभग 3 महीने के उपरांत भी समझौते के प्रमुख बिन्दुओं के क्रियान्वयन की दिशा में कुछ भी कदम नहीं उठाया जा रहा है एवं ओबरा, अनपरा की 800-800 मेगा वाट की नई इकाईयां को उत्पादन निगम से छीन कर एन.टी.पी.सी. को दिये जाने, पारेषण के निजीकरण को रोकने व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान किये जाने के उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे बिजली कर्मियों को पुलिस उत्पीड़न की धमकी दी जा रही है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति पूरा सम्मान व निष्ठा व्यक्त करते हुए समझौते को लागू कराने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप करने की पुनः अपील की।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्य वहिष्कार अनवरत जारी रहेगा तथा मांगे पूरी न होने पर 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल होगी जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष ऊर्जा प्रबन्धन का होगा।सभा की अध्यक्षता इं अदालत वर्मा तथा संचालन विशंभर सिंह ने किया।
सभा में एसपी यादव, वीके सिंह,पियूष राय, राजकुमार, सत्यम यादव,मनोज सिंह,अभिषेक सिंह,आरएन तिवारी,शारदा प्रसाद, रामकिशुन,विवेक सिंह,श्याम बिहारी सिंह,राजीव यादव, शैलेंद्र सिंह,जितेंद्र खरवार, विशाल जायसवाल, कालिका प्रसाद,दिनेश द्विवेदी, राजकुमार सिंह,सुमन झा,अंगद तिवारी,देवेंद्र कुमार,पंकज कुमार, शैलेश यादव,शरद सिंह, उमेश मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी,सचिन कन्नौजिया,ज्ञानेंद्र पटेल,धर्मेंद्र सिंह यादव, एसके रजक,संजय सिंह,आर के सिंह, समून अहमद,रवि गुप्ता,अभिषेक मिश्रा,पवन पांडेय, श्रवण यादव, अंकित गुप्ता समेत भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मुख्यतया उपस्थित थे।