सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के 15 वर्षीय आदिवासी किशोरी ने किरबिल ग्राम पंचायत के एक किशोर पर छेड़ छाड़ और जबरन शादी करने का दबाव बनाने बीच सड़क पर छात्राओं के सामने धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। और कहा है की युवक की धमकी से मेरी बोर्ड की परीक्षा खराब जा रही है और मुझे मानसिक पीड़ा पहुंची है।आरोप है की तीन दिन पूर्व किशोरी जब म्योरपुर एक कालेज में बोर्ड की परीक्षा देकर बाहर निकली तो बाजार में किशोर उसे घर ले जाने की जिद करने लगा।साथ ही कहा की तुमसे शादी करना है। यहा तक की युवक ने थपड़ भी जड़ दिया। किशोरी का आरोप है की युवक दूर का रिश्तेदार है उसने फोन से कई बार बार भी किया है। लेकिन मैं उससे प्रेम नही की ना मेरी उम्र है मुझे अभी पढ़ना है।
किशोरी ने बताया की थाने में तहरीर के बाद पुलिस कर्मी कार्यवाही के बदले समझौता के लिए दबाव डाल रहे है। मामले को लेकर थाने के एस आई तिरसु यादव ने बताया की किशोर को लड़की पक्ष के लोग बोलोरो से आकर पीटे है। तब शिकायत थाने में पड़ी है दोनो नाबालिक है और बुलाने पर पीड़िता थाने आ नही रही है। लड़की का अगर आरोप है की पुलिस समझौता करा रही है तो सरासर गलत है पुलिस कार्यवाही करेगी।