वाराणसी। किडनी में कैंसर की शिकायत के बाद मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर वाराणसी में आपरेशन के बाद वरिष्ठ पत्रकार और देश के जाने माने पर्यावरण कार्यकर्ता जगत नारायण विश्वकर्मा के जल्द स्वास्थ्य होने की मित्रो और शुभ चिंतकों ने ईश्वर से कामना की है।बेल्जियम की अन्नू मारिया, उनकी सामाजिक कार्यकर्ता बेटी संघमित्रा, अमेरिका में रह रही वरिष्ठ पत्रकार एस जुनेजा, फिल्म एक्टर विनय ठाकुर,लखनऊ आकाश वाणी से डा सुशील कुमार राय,आई आई टी बीएचयू के प्रो शर्मा,जिले के पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हे जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की है।वही वाराणसी वायु प्रदूषण को लेकर प्रदेश भर में जागरूकता कार्य क्रम चला रही एकता शेखर ने स्थानीय निवास पर आकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और गंगा के वर्तमान हालात पर मंत्रणा की।बताया की गंगा में अभी भी शहर की गंदगी छोड़ी जा रही है जो चिंता का विषय है। तय किया की स्वस्थ्य होने के बाद गंगा में छोड़े जा रहे नालों का स्थलीय निरीक्षण कर उस पर रोक थाम के लिए आगे की रणनीति बनाया जाएगा।
dsandesh: बीमार वरिष्ठ पत्रकार के मित्रो ने जल्द स्वास्थ्य होने की दुआ, विस्तर पर है पर्यावरण कार्यकर्ता और पत्रकार जगतनारायण विश्वकर्मा
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0