dsandesh: सुंदरकांड का संगीतमय पाठ व भंडारे का आयोजन.....

Dsandesh:- सुंदरकांड का संगीतमय पाठ व भंडारे का आयोजन..


सोनभद्र/अनपरा। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 तिलक नगर  एचसीएल कालोनी स्थित पाताल पूरी बजरंग बली मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भव्य संगीतमय  
सुन्दरकाण्ड पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे अनपरा सोनभद्र के गायक कलाकार आशीष,अनुज जुड़वा भाइयों की पुरी टीम की शानदार प्रस्तुति की। कार्यक्रम का प्रारंभ रामायण गायक अभय मिश्रा द्वारा गणेश वंदना प्रारंभ हुआ। सतीश मिश्रा द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन मंडली के कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।



ढोलक पर छोटू जी, जुड़वा भाई अनुज आशीष,अभय मिश्रा, सतीश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोगों ने शानदार  प्रस्तुति दी,जिसे सुन श्रद्धालु भावविभोर हुए। 
कार्यक्रम एचएससीएल युवा समिति द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माधुरी सिंह,रीता देवी,कनक लता चौबे,मंजू देवी, निर्मला देवी,सूरज बाबू उर्फ बंटी,शशि प्रकाश चौबे,नीरज चंद्रवंशी, प्रकाश विश्वक्रमा, आकाश,सूरज,मिथिलेश, महेश,समर,आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने