लीज से हट कर मानक के विपरीत खनन की शिकायत पर एनजीटी हुआ शख्तआदेश के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया रोक का लिखित एलान..
न्यू इंडिया मिनरल और सुधाकर एशोसियत की अगोरी की खदानों पर रोक,
लीज से हट कर मानक के विपरीत खनन की शिकायत पर एनजीटी हुआ शख्त,
आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जारी किया रोक का लिखित एलान
सोनभद्र।ओबरा तहसील के सोन नदी के अगौरी स्थित लीज वाली बालू खनन पर एनजीटी ने शिकायत के बाद अगली सुनवाई तक दोनो खदानों पर रोक लगाते हुए भारी भरकम जुर्माना भी लगाया है ।20 फरवरी को सुनवाई के दौरान एनजीटी ने पर्यावरण की अनदेखी और मानकों का पालन ना किए जाने की शिकायत को सही माना है और कहा है की यह आदेश और खनन नीति के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है।ऐसे में खनन बंद होना चाहिए।
एक नाटकीय मोड़ के बाद एनजीटी के इस केस को स्वतः संज्ञान में लिया और कहा है की साक्ष्यों के आधार पर वह खुद इसकी जांच कराएगा और कार्यवाही कराएगा। पर्यावरण कार्यकर्ता और अधिवक्ता अभिषेक चौबे ने बताया की इस केस को लड़ने में मुझे धमकी तक मिली थी।बाद में एनजीटी ने इसे संज्ञान में लिया है और दोनो खनन कर्ताओं पर भारी भारी जुर्माना भी लगाया है। साथ ही कोयला घोटाले की अग्रिम सुनवाई 29 मार्च को होगी जिसमे प्रशासन और एनसीएल के उच्च अधिकारियों को तलब किया गया है। बहरहाल खानन बंद करने के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद खलबली मची हुई है।
जिला प्रशासन भी जिमेवार
पर्यावरण नुकसान पहुंचाते हुए मानक के विपरीत खनन को लेकर एनजीटी की सख्ती को सही बताते हुए पर्यावरण कार्यकर्ताओं खनन विभाग और जिला प्रशासन को भी जिमेदार मानते हुए इनकी भूमिका की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है और कहा है की क्या खनन्न कर्ताओं के आगे शासन प्रशासन लाचार हो गया या मिली भगत है इसकी जांच होनी ही चाहिए