सपा का आदिवासी,दलित, अल्पसंख्यक,पिछड़ा महा सम्मेलन सम्पन्न, क्षेत्रीय मुद्दों हुईं चर्चा Dsandesh..
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लाक स्तरीय
आदिवासी,दलित,अल्पसंख्यक, पिछड़ा महा सम्मेलन समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में म्योरपुर खेल मैदान में बुधवार को
महा सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे स्थाई क्षेत्रीय मुद्दों जैसे वनाधिकार कानून 2005-06 के तहत परम्परागत मूल निवासियों को जोतकोड़ व कब्जा के आधार पर भौमिक अधिकार दिलाई जाय,अमवार कनहर परियोजना में विस्थापित किसान परिजनों के छूटे व्यक्तियों को जोड़कर विस्थापन पैकेज दी जाऐ तथा विस्थापितों पर लगे फर्जी मुकदमा कराया जाय,गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन के नाम पर मीटर वितरण व बिना जलाऐ बिल आ रहा है तो जाँच कर माफ की जाए। बालू ,बोल्डर,गिट्टी में हो रहे भ्रष्टाचार को रोका जाय। तथा स्थानीय लोगों को सस्ते दामों में मुहैया कराया जाय। म्योरपुर व बभनी ब्लॉक में राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय औद्योगिक संस्थान की स्थापना की जाय तथा महंगाई एवं आदिवासियों के हक सम्मान दिलाने समेत विभिन्न मुद्दों के चर्चा को लेकर सम्मेलन सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा वर्तमान सरकार मुद्दे पर बात न करके सिर्फ जाति धर्म की बात करती आ रही है आम जनता महगांई बेरोजगारी जैसी समस्याओं से परेशान है म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गोंड़ ने दलित, अल्पसंख्यक,
पिछड़े, आदिवासी समाज को एकजुट होकर रहने को कहा जिससे उनके अधिकारों के हनन को रोका जा सके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने कहा वनाधिकार के तहत जो वर्तमान सरकार पट्टा आवंटन की है जिस कोई रक्बा व खसरा संख्या नहीं जो आदिवासियों के साथ छलावा है वर्तमान सरकार मे आदिवासी, दलित,
अल्पसंख्यक, पिछडों के साथ सिर्फ धोखा किया जा रहा है अब एक होने का समय आ गया है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य किरबील जनक धारी सिंह गोड़,विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम,अध्यक्ष प्रधान संघ प्रेम चन्द यादव,अवध नारायण, नि०युवजन सभा विधानसभा अध्यक्ष सन्त कुमार यादव,अजय यादव,अमित भारती, दीनबंधु,मनीष,शिवम समेत काफी संख्या में आदिवासी,दलित, अल्पसंख्यक,पिछड़े समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शाबिर हुसैन ने किया।