सोनभद्र/ओबरा। आधे रेट पर घरेलू सामान की बिक्री करने के नाम पर ठगी करने वाले तमिलनाडु के
दो ठग को थाना ओबरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना ओबरा पुलिस को संजय कुमार पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी कुमार पाण्डेय निवासी जागृति नगर भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि ओबरा कस्बा में रोजा होम नीड्स सिंह काम्पलेक्स नियर बैंक आफ इण्डिया बिल्ली बैरियर के पास घरेलू सामानो की बिक्री हेतु तन्जौर तमिलनाडु के घरेलू सामान की कुल कीमत के आधे रेट में बिक्री करने का प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।और मूल्य जमा कराकर रसीद भी दिया जा रहा है।जो भी रसीद कटवा लेगा उसको बारहवें दिन में डिलिवरी दे दिया जायेगा तथा कस्बा ओबरा के लोगो द्वारा घरेलू सामान बुक करवाया जा रहा है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 406, 420 बनाम रोजा होम नीड्स के ऑनर व कर्मचारियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में 12 जनवरी रविवार को थाना ओबरा पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धि दो आरोपियो अरनगुलावन पुत्र कृष्णन निवासी 236- 1/145-2 न्यू स्ट्रीट थाना तिरुचित्राम्बालम पट्ट्कोटाई तिरुचित्राम्बालम पूर्व जनपद तंजौर तमिलनाडू उम्र 51वर्ष,तथा बालचन्दर सोमासुन्दरम पुत्र सोमासुन्दरम निवासी 3/61 पोकनन विधी साउथ पट्ट्कोटाई तालुका कलाथुर ईस्ट जनपद तंजौर तमिलनाडू उम्र 50 वर्ष को शारदा मंदिर के पास वीआईपी रोड चौराहा पास से गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध जनपद लखीमपुर खीरी में भी धारा-406/422 का अभियोग पंजीकृत है।