एक करोड़ बीस लाख की अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,दो ट्रकों से 1740 पेटी अवैध शराब बरामद ...
सोनभद्र। क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा रॉबर्ट्सगंज ओवर ब्रिज पर से दो ट्रकों HP 380575 और HP 72 5893 से 1740 पेटी 47760 बोतल,15480 लीटर अवैध अंग्रेजी शराव BLACK DOT FINEST WHISKY कीमत एक करोड 20 लाख रुपये बरामद कर तीन अन्तरप्रान्तीय शराब तस्कर मेहर सिंह पुत्र गुरु दयाल सिंह,निवासी ग्राम रायपुर थाना नगला, जनपद रूपनगर पंजाब।
सुखवन्त सिंह पुत्र जगतार सिंह,निवासी ग्राम हीरा, थाना अरौली,जनपद उना,हिमांचल प्रदेश। समीर खान पुत्र आलमगीर,निवासी ग्राम बोलेवाल,थाना उना, जनपद उता,हिमांचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 420,467,468, 471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।