dsandesh: अठाईस लाख रुपए नगदी के साथ दो गिरफ्तार

       
              संदीप कुमार की रिपोर्ट 
डीडीयू नगर(मुगलसराय)राजकीय रेलवे पुलिस ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान एक पिट्ठू बैंग से अठाइस लाख रुपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने नकदी के साथ दो लोगों को पकड़ा है। दोनों सोने चांदी के गहने बनाने का काम करते हैं। वे वाराणसी से नकदी लेकर बिहार जा रहे थे तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग की टीम बरामद नकदी और दोनों युवकों को अपने साथ ले गई। डेढ़ माह के भीतर जीआरपी ने दूसरी बार नकदी की खेप बरामद की है।
इस बाबत राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिलदारनगर चौकी प्रभारी शिवसागर अपने हमराहियों के साथ शुकवार की सुबह गश्त कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म संख्या दो पर दो संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ दिखाई दीए। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर बैग की तलाशी लेने लगी।बैंग में बड़े पैमाने पर नकदी मिला। दोनों से नकदी  संबंधित कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शन‌ि कुमार गुप्ता व मिहिर निवासी तरी मोहल्ला आरा थाना टाउन जिला भोजपुर बिहार बताया। दोनों ने बताया कि वे वाराणसी में सोने चांदी के गहने बनाने काम करते हैं और उसी का पैसा लेकर आरा बिहार जा रहे थे। जीआरपी की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी और दोनों व्यक्तियों को अपने कब्जे में ले लिया। आगे की कार्रवाई के लिए टीम अपने साथ ले गई। इसके पहले पिछले माह सात दिसंबर को जीआरपी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 30 लाख रुपये नकदी बरामद की थी। डेढ माह के भीतर दूसरी बड़ी कामयाबी को लेकर चर्चा है। कहा कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने