dsandesh:अनपरा की बहादुर बिटिया उन्नति को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

 Dsandesh:अनपरा की बहादुर बिटिया उन्नति को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित..

 
सोनभद्र/अनपरा।लखनऊ के हजरतगंज इलाके के वजीर हसन रोड पर 24 जनवरी मंगलवार की शाम को अलाया अपार्टमेंट अचानक ढह गया। जिसमें दर्जनों लोग मलवे में दब गये थे। और कई लोगो की जान चली गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर रहा। मलबे से कई लोगों को जिंदा निकालकर अस्पताल भेजा गया है। इसी हादसे में फसी अनपरा की बहादुर बेटी ने अपने सूझ बूझ और हौसले के बल पर सकुशल घर अनपरा लौटी। बताते चलें कि 
चित्रांशी उन्नति श्रीवास्तव सुपुत्री  चित्रांशी श्रीमती बबीता श्रीवास्तव एवं चित्रांश श्री धनंजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ बबलू श्रीवास्तव अनपरा डिबुलगंज के निवासी है। सेना की सफल रेस्क्यू ऑपरेशन एवं बिटिया की अपनी सूझबूझ तथा अपनी हौसला के बदौलत सकुशल घर वापसी करने के उपलक्ष में उसके हौसला अफजाई के लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जनपद सोनभद्र
(ऊर्जांचल) जिलाध्यक्ष चित्रांश श्री मनदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में  अनपरा के चित्रांश परिवारों के साथ बहादुर बिटिया चित्रांशी उन्नति श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चित्रांश श्री मनदीप कुमार श्रीवास्तव जिला महामंत्री चित्रांश श्री अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला संरक्षक चित्रांश श्री धनंजय कुमार श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष चित्रांश श्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, अनपरा नगर पंचायत संरक्षक चित्रांश श्री अमरनाथ श्रीवास्तव, महामंत्री चित्रांश श्री बृजेश कुमार सिन्हा, संगठन मंत्री चित्रांश श्री विपिन बिहारी श्रीवास्तव, चित्रांश श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव,चित्रांश श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव, चित्रांशी श्रीमती बबीता श्रीवास्तव,चित्रांशी श्रीमती तृप्ति  सिन्हा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने