dsandesh: वन एवं पर्यावरण जलवायु मंत्री का हुआ भव्य स्वागत,भाजपा नेताओं ने कई समस्याओं से कराया अवगत

सोनभद्र/अनपरा। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण जलवायु मंत्री डा अरुण सक्सेना का भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अनपरा पहुंचे वन एवं पर्यावरण जलवायु मंत्री डा अरुण सक्सेना ने कहा नियमों के खिलाफ काम करने वाले सभी अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है।उन्होंने कहा जो भी नियमों के विपरीत काम करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। शक्तिनगर विशेष प्राधिकरण के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता केसी जैन ने ऊर्जांचल में वन विभाग और पर्यावरण की समस्या से जूझ रहे जनता की समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया।और आस्था का केंद्र झिंगुरदह हनुमान मंदिर के सड़क निर्माण में विभाग के द्वारा आ रहे अड़चन को दूर करने लिए आग्रह कर अतिशीघ्र सड़क निर्माण करा के लिए निवेदन किया। एवं वन विभाग को अन्य जगह स्थानांतरित करने के लिए भी उन्होंने आग्रह किया। 
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बालकेश्वर सिंह ने समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड द्वारा वन एवं पर्यावरण जलवायु मंत्री डा अरुण सक्सेना के नाम दी गई पत्रक को दिया और अवगत कराया की भाठ क्षेत्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास कार्यों में वन विभाग द्वारा अड़चन पैदा होती है। वन विभाग द्वारा एनोसी नहीं मिलने से आजादी के 70 वर्ष बाद भी भाठ क्षेत्र में तमाम गांव और टोलो में आज भी सड़क नही बन पाई। अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने परियोजना से निकलने वाले राख से हो रहे प्रदूषण के मुद्दे को उठाया। इस अवसर पर बीजेपी नेता जगदीश बैसवार,प्रभाशंकर मिश्रा, प्रमोद शुक्ला बाबा,शेषनाथ सिंह, प्रमोद शुक्ला,सरजू बैसवार,कृष्णा सिंह, दिलीप गुप्ता, राकेश बैसवर,राम नरेश यादव,
अनिल प्रधान,प्रथम श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता,कुंदन सिंह सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने