dsandesh:पूर्वांचल में पहली बार हार्ड अटैक के रोगियों को मिलेगा पॉपुलर अस्पताल में IVUS गाइडेड एंजियोप्लास्टी सुविधा

स्वस्थ भारत आयुष्मान मिशन के तहत मिल रही है पॉपुलर में यह सुविधा
इंट्रावास्कुलर अल्ट्रासाउंड या आईवीयूएस, इंट्रावास्कुलर इकोकार्डियोग्राफी आधुनिक मेडिकल यंत्र की महानगरों में मिलती है सुविधा
           शशि साहू की रिपोर्ट
मिर्जापुर—पॉपुलर हॉस्पिटल में हृदय रोग से संबंधित संगोष्ठी के आयोजन में बताया गया कि पूर्वांचल में पहली बार  स्वास्थ्य के मद्देनजर हार्ड अटैक जैसी बड़ी घातक बीमारी को लेकर आधुनिक यंत्र  IVUS से  एंजियोप्लास्टी तकनीकी के माध्यम से उपचार होगा।  एक 58 वर्षीय हृदय रोगी महिला कलावती देवी पत्नी सियाराम पता मिर्जापुर के विरसापुर  गांव के रहने वाले  मरीज को डॉक्टरों ने पॉपुलर अस्पताल के आधुनिक मेडिकल मशीनों के प्रयोग से कम समय में ही महिला की जान बचाई । बड़ी बात यह है कि देश के महानगरों में मिलने वाली सुविधा को आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत जोड़ कर पॉपुलर हॉस्पिटल ने इस बड़े ऑपरेशन को महज कुछ ही समय के अंदर आधुनिक यंत्र के सहायता से बड़े ही सावधानियों के साथ सरलता से पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर ए0 के0 कौशिक व हृदय रोग स्पेशलिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एच0 के0 श्रीवास्तव के  मौजूदगी में ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया।
क्या है एंजियोप्लास्टी स्वास्थ्य तकनीकी
डॉक्टर एच0 के0 श्रीवास्तव डी एम कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है. मेडिकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज़ कहते हैं. डॉक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते एक से डेढ़ घंटे के भीतर इलाज में जरूरी- इस प्रक्रिया को पर्क्यूटेनियस ट्रांस्लुमिनल कोरोनरी एंजियोप्लास्टी भी कहा जाता है. कई मामलों में डॉक्टर एंजियोप्लास्टी के बाद कोरोनरी आर्टरी स्टेंट भी रक्त वाहिकाओं में डालते हैं. ये स्टेंट नसों में रक्त प्रवाह को फिर से दुरुस्त करने का काम करता है. दिल का दौरा पड़ने के बाद आदर्श रूप से एक से दो घंटे के भीतर मरीज की एंजियोप्लास्टी हो जानी चाहिए.हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे के भीतर मरीज को एंजियोप्लास्टी मिलने से मौत का जोखिम कम हो सकता है. इसे जितना जल्दी किया जाए, मरीज के हार्ट फेलियर का खतरा उतना कम होता है. एंजियोप्लास्टी तीन प्रकार की होती है. बैलून एंजियोप्लास्टी, लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी एंजियोप्लास्टी.
बैलून एंजियोप्लास्टी- बैलून एंजियोप्लास्टी के दौरान कैथेटर नाम की एक पतली सी ट्यूब को बांह या जांघ के पास हल्का सा चीरा लगाकर उसे ब्लॉक हो चुकी धमनी में डाला जाता है. डॉक्टर एक्स-रे या वीडियो की मदद से वाहिकाओं में जाने वाली ट्यूब को मॉनिटर करते हैं. कैथेटर के धमनी में पहुंचने के बाद उसे फुलाया जाता है. ये बैलून प्लाक को दबाकर चपटा कर देता है, जिससे धमनी चौड़ी हो जोती है और मरीज का ब्लड सर्कुलेशन फिर से ठीक हो जाता है.
लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी
लेजर एंजियोप्लास्टी और एथरेक्टॉमी- लेजर एंजियोप्लास्टी में भी कैथेटर का प्रयोग किया जाता है, लेकिन इसमें बैलून की जगह लेजर की मदद ली जाती है. इसमें लेजर को प्लाक तक लेकर जाते हैं और फिर बंद पड़ी धमनी को वेपराइज कर खोलने की कोशिश की जाती है. जबकि एथरेक्टॉमी का इस्तेमाल उस वक्त किया जाता है, जब बैलून या लेजर एंजियोप्लास्टी से भी किसी सख्त प्लाक को न हटाया जा सके.
एंजियोप्लास्टी के फायदे- 'सोसायटी फॉर कार्डियोवस्क्यूलर एंजियोग्राफी एंड इंटरवेंशन्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजिप्लास्टी से किसी इंसान की जान बचाई जा सकती है. ये बंद पड़ी धमनियों में रक्त प्रवाह को पुन: दुरुस्त करने का सबसे तेज तरीका है. जितनी जल्दी एंजियोप्लास्टी होगी, हृदय की मांसपेशियों को उतना कम नुकसान होगा. हार्ट अटैक की वजह से सांस में तकलीफ या छाती में दर्द के वक्त भी एंजियोप्लास्टी राहत देती है. इससे ब्लड क्लॉट्स और हार्ट अटैक का खतरा भी कम हो सकता है.
यह तीन गोलियां हार्ड अटैक में बचा सकती हैं जान
पॉपुलर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर व व्यवस्थापक डॉक्टर आरपी सिंह ने कहां की आज के वातावरण में शुद्ध चीजों का मिलना बड़ा ही मुश्किल है ऐसे वक्त में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति और समाज के प्रति दायित्व को लेकर शुद्ध खानपान ध्यान व मादक पदार्थों से दूर रहने की बात कही और बताया कि 30 वर्ष आयु के हृदय रोग व्यक्ति को  संबंधित लक्षण दिखे तो ऐसी आपात स्थिति में  हर व्यक्ति को यह तीन गोलियां दवा की दुकान से खरीद कर  अपने पास जेब में रखनी चाहिए।
1: टैब। एस्पिरिन (325एमजी)
2: टैब। क्लोपिडोग्रेल (300एमजी)
3: टैब। एटोरवैस्टेटिन (80mg)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने