Dsandesh:सोनभद्र में 3अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,5 लाख रुपए का अवैध गांजा एवं एक वाहन जब्त

सोनभद्र। थाना बभनी पुलिस,एसओजी टीम/स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम सोनभद्र के  प्रयास से 1.01.2023 रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के तीन गांजा तस्करों  को 49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग रुपये 05 लाख के साथ गिरफ्तार कर थाना बभनी पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। एएसपी आपरेशन विजयशंकर मिश्रा ने कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी डॉ.यशवीर सिंह के निर्देशन में उन्हें और क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा को मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश मिले थे। इसी कड़ी में बभनी पुलिस,
एसओजी,स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर तस्करी में लिप्त गिरोह के भंडाफोड़ का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर जुटाई जा रही सूचना के क्रम में रविवार की सुबह उड़ीसा से वाराणसी के लिए गांजा की खेप लाए जाने की जानकारी मिली।
अम्बिकापुर वाराणसी मार्ग पर प्रधान ढाबा बभनी  के पास से एक हुण्डई इऑन कार में तीन तस्वीरों के कब्जे से 49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं नगद 2600 रुपये बरामद किया गया। पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया गया कि हम लोग मादक पदार्थ गांजा उड़िसा से लाकर उसका संगठित रुप से व्यापार करते है। जिसे हम वाराणसी व आस-पास के स्थानों पर बेचते है इससे जो भी मुनाफा होता है उसे हम आपस में बाट लेते है।
गिरफ्तार तस्वीरों का विवरण।
1-विजय शुक्ला पुत्र श्रीनाथ शुक्ला,निवासी दीपापुर,थाना राजातलाब, जनपद वाराणसी।
2.अखिलेश कुमार त्रिपाठी पुत्र राजेन्द्र कुमार  त्रिपाठी,निवासी  वादीपुर, थाना मिर्जामुराद,जनपद वाराणसी।
3.रितेश मिश्रा पुत्र निलकण्ठ मीश्रा,निवासी तांतरी,थाना घरड़ो, जनपद बोकारो,  झारखण्ड।
बरामदगी का विवरण-
01.49 किलो 350 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग रु0 05 लाख।
02.01 हुण्डई इऑन कार (UP 65 CR 1538)
03.नगद रुपये 2600 
04.03 मोबाइल फोन।

गिरफ्तार एवं बरामदगी में रही इनकी अहम भूमिका
1.प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह,थाना बभनी,जनपद सोनभद्र।
2.निरीक्षक साजिद सिद्दकी,प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र। 
3.निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।
4.उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा,थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
5.हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0सतीश कुमार सिंह का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
6.हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह,का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
7.मुख्य आरक्षी चालक अक्षय कुमार यादव, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गौतम, आरक्षी आशुतोष शुक्ला, आरक्षी रोहित कुमार थाना बभनी,जनपद सोनभद्र ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने