सोनभद्र/अनपरा।अनपरा तापीय परियोजना के एक नंबर गेट पर अनपरा डी परीयोजना में कार्यरत विनस कम्पनी के मजदूरों ने आज गुरुवार 8 दिसम्बर को विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहा कि वीनस कम्पनी में कार्य के दौरान देवचंद का पैर कि हड्डी टूट गई। दूसरा रामाशंकर का सीने की हड्डी टूट गई इलाज में लापरवाही के कारण आज स्थिति इन मजदूरों की दयनीय हो गई है। दोनों मजदूरों ने दिनांक 25-11-022 को प्लांट में जाकर मजदूर साथियों से बताया तो विनस कम्पनी के साइड इंचार्ज आरएस मौर्य से कुछ कहासुनी हुई। कुछ लोगों के समक्ष समझौता भी हुआ लेकिन आज तक इलाज भी नहीं सुरु हुआ। तानाशाही का आलम यह है कि दिनांक 1-12-022को दो मजदूरों का कम्पनी द्वारा गेट पास रोक कर उत्पीड़न किया जा रहा है। और कम्पनी द्वारा कहां जा रहा है। हमारा कुछ कुछ नहीं होने वाला है।जो करना है करो। कम्पनी हम मजदूरों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है। विरोध कर रहे। मजदूरों ने कहा कि मजदूरों का इलाज तत्काल सुरू हो। और दो मजदूरों का गेट पास जारी कर उत्पीड़न को रोका जाय।
जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने मजदूरों के जायज मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि। मजदूरों के सवाल को लेकर प्रवंधन को पत्रक के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है। मजदूर श्रम बिभाग से लेकर जिलाधिकारी महोदय के यहां चक्र लगा रहा है।विरोध प्रदर्शन परमानन्द, डिंपल गुप्ता,गिरीश मौर्य, रामसुभाग जयसवाल, सिकंदर शेख,रंजीत यादव, विष्णु यादव,रामाशंकर, बाबूलाल गुप्ता,रामनारायण, संजय गुप्ता,अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता,अशोक सिंह, गणेश केसरी,शिव प्रकाश मौर्या,महेंदर विश्वकर्मा,संदीप यादव, विकास गुप्ता,दशरथ प्रजापति,विजय यादव,भैया राम,सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित रहे।