Dsandesh: गनर के हत्या और कारबाइन लूट के आरोपी का जीआरपी ने किया स्केच जारी


      डीडीयू स्टेशन (मुगलसराय)से चढ़ा था                      विधायक का गनर
       बड़े बाबू संदीप कुमार की रिपोर्ट
डीडीयू नगर/मुगलसराय। राजगीर से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में मुख्तार अंसारी के भतीजे और मोहम्मदाबाद विधायक शोएब मन्नू अंसारी के गनर राकेश कुमार (25) की चाकू मार कारबाइन लूट के मामले में आरोपी का स्केच जारी किया गया है।डीडीयू जीआरपी स्केच का पोस्टर बनाकर उसे पूरे पूर्वांचल में बांट रही है।जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि स्केच के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है।
श्रमजीवी एक्सप्रेस के दिव्यांग कोच में सुल्तानपुर के समीप 27 अक्तूबर को कुछ बदमाशों ने विधायक शोएब अंसारी के गनर राकेश कुमार को चाकुओं से गोदकर जख्मी कर दिया। ट्रेन सुल्तानपुर स्टेशन पर रुकते ही हमलावर प्लेटरफार्म पर उतर कर भाग गए। दिव्यांग बोगी में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने घायल गनर को अस्पताल पहुंचाया। बाद में इलाज के दौरान आरक्षी और विधायक के गनर प्रयागराज के हंडिया थाना के नाहरपुर पोस्ट बरौत गांव निवासी राकेश कुमार (25)  मौत हो गई। आज तक हमलावर का पता नहीं चला। लूटी गई कारबाइन भी हाथ नहीं आई। जांच में पता चला कि गनर राकेश कुमार डीडीयू स्टेशन  से ट्रेन में सवार हुआ था। ऐसे में कई एजेंसियों ने यहां पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था। यही नहीं प्रत्यक्षदर्शी से पूछताछ के बाद आरोपी का स्केच जारी किया गया। शनिवार को जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी का स्केच का दो हजार पोस्टर जारी किया गया है। इसको चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर सहित विभिन्न जिलों में थानों पर भेजा जा रहा  है। इसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने