Dsandesh: दुनिया में फिर बढ़ रहा कोरोना,सरकार हुई अलर्ट

दिल्ली। जापान,अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।
दरअसल,चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद वहां संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही है, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। दवाएं भी नहीं हैं जहां हैं भी वहां लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। श्मशान में भी शवों की लाइन लगी हुई है।हालात इतने बुरे हैं कि यहां पुलिस तैनात है।
ऐसी परिस्थितियों में अब भारत भी अलर्ट है।
अमेरिका समेत 10 से ज्यादा देशों में कोरोना के मरीजों में अचानक इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, यहां मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
अमेरिका में सोमवार को 19 हजार 893 नए केस सामने आए हैं. वहीं 117 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 55 हजार केस जर्मनी में मिले हैं। यहां 161 लोगों की जान गई है।
इसके अलावा जापान में 72,297 केस और 180 सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. ब्राजील में 29,579 केस और 140 मौतें।
दक्षिण कोरिया में 26,622 केस और 39 मौतें. फ्रांस में 8,213 केस और 178 मौतें शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने