पटना।लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने अपने पिता को किडनी डोनेट कर एक मिसाल पेश की। दोनों का ऑपरेशन सिंगापुर में सोमवार को सफलतापूर्वक किया गया। पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करने के बाद सोशल मीडिया और हर जगह रोहिणी की बहादुरी की खूब चर्चा और तारीफ हो रही। आइए जानते हैं क्यों पड़ा यादव से आचार्या
रोहिणी का सरनेम लालू प्रसाद यादव की बेटी का जन्म डॉ.कमला आचारी के यहां उनके राजेन्द्र नगर वाले नर्सिंग होम में हुआ था। डॉ कमला आचारी उस समय
पीएमसीएच के स्त्री रोग विज्ञान विभाग में हेड थीं।
डॉ.कमला आचारी के यहां जब रोहिणी का जन्म हुआ तो लालू प्रसाद कहते रह गए। लेकिन डॉ.कमला आचारी ने फीस नहीं ली। और कहा कि मेरा सरनेम अपनी इस बेटी को दे दीजिएगा। यही हमारी फीस होगी। उसके बाद डॉ.कमला आचारी से लालू प्रसाद यादव ने वादा किया और रोहिणी का नाम रोहिणी आचार्या रखा। डॉ.कमला आचारी का निधन 23 अक्टूबर 2012 को हो चुका है।डॉ कमला आचारी से रोहिणी आचार्या की इस कहानी को बहुत कम लोगें ही जानते है।