संदीप कुमार की रिपोर्ट
डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर स्थित एक निजी हास्पीटल के सामने शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब गाड़ी से उतारते समय ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट इतना तेज था कि दो किमी तक इसकी आवाज सुनाई दी। दोनों व्यक्ति के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थित एक निजी हॉस्पिटल के सामने
शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक
मैजिक पर लदे ऑक्सीजन सिलिंडर को खलासी राजन पाल उतार रहा था। जबकि चालक चन्द्र भान गाड़ी में बैठा था।वहीं पास से ईंट लदा ट्रैक्टर भी गुजर रहा था। इतने में एक सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में सिलेंडर लदे पिकअप के चालक और खलासी के चिथड़े उड़ गए। मौके पर दोनो की मौत हो गई। मृतक की पहचान लाठ नंबर दो निवासी राजन पाल (24) और चंद्रभानु उर्फ गिले (30) निवासी कुढकला के रूप में हुई। 100 मीटर तक दोनों के मांस के चिथड़े बिखरे हुए थे। यह विभत्स दृश्य देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पाकर मुगलसराय कोतवाली से निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह भी पहुंच गए। बाद में मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल भी पहुंच गए और मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने अस्पताल में लगे निजी अस्पताल से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना मिलते ही मृतकों की परिवार वालों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि सिंलिंडर उतारते समय ब्लास्ट हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।मौके पर विधायक रमेश जायसवाल, कांग्रेस नेता रामजी गुप्ता, भाजपा नेता भानू तिवारी, चंद्रकांत तिवारी सहित अन्य नेता पहुंच गए।