Dsandesh: दो टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  बड़े बाबू संदीप कुमार की रिपोर्ट
डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जीटीआर ब्रिज के पास यात्री प्रतिक्षालय से दो शातिर टप्पे बाजों को गिरफ्तार किया।जिनके पास से  ठगी किये गये माल व नशीले पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
नगर क्षेत्र में इन दिनों टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय है। बाजार में राहगीरों खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा टप्पेबाजी से सम्बन्धित वारदात व टप्पेबाजो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया हैं।बुधवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि जिस महिला की अंगुठी दो टप्पेबाजों द्वारा झांसा देकर ले लिये थे। दोनों सपा कार्यालय के पीछे से निकलकर जीटी आर ब्रिज होते हुए चकिया तिराहे की तरफ से भागने वाले है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से 08 अदद अंगुठी, एक अदद मंगलसूत्र, दो सिकड़ी रंग पीला, कान का दो झाला पीली धातु, एक गुल्ली पीले रंग की व 238 ग्राम नशीला पाउण्डर व 12420 रुपए नकद बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने