Dsandesh:सोनभद्र पुलिस ने पकड़ी 1करोड़ 40 लाख रुपये की हेरोइन,महिला समेत 5 गिरफ्तार

सोनभद्र/म्योरपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र डॉ0यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना म्योरपुर पुलिस,एसओजी टीम एवं स्वाट टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से गुरुवार 21 दिसंबर को समय लगभग 16.35 बजे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के पांच,एक महिला चार पुरूष को एक किलों चार सौ ग्राम हेरोइन कीमत लगभग एक करोड़,40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कारवाई की गई।
गुरुवार 21 दिसम्बर को थाना म्योरपुर पुलिस व एसओजी एवं स्वाट टीम रनटोला तिराहा कटौली मोड़ के तिराहे पर से एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार के पास एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ पांच महिला पुरुष के कब्जे से कुल एक किलो चार सौ ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन एवं नगद 10 हजार 7 सौ रुपये बरामद किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला और पुरुषों ने बताया कि हम लोग मादक पदार्थ हेरोइन बाराबंकी से लेकर उसका संगठित रुप से व्यापार करते है जिसे हम बभनी, म्योरपुर,रेनुकूट,अनपरा, शक्तिनगर आदि स्थानों पर बेचते है इससे जो भी मुनाफा होता है उसे हम आपस में बाट लेते है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण,विजय पटेल पुत्र स्व०दीनानाथ पटेल निवासी चकरा,थाना सीवान,जनपद सीवान
बिहार उम्र लगभग 56 वर्ष। जितेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना पुत्र स्व०रामनरेश निवासी ग्राम कुण्डाडीह टोला चन्द्रभान नगर, थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 50 वर्ष। सुरेन्द्र कुमार यादव उर्फ सोनू पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी ग्राम अंजानी,थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष। मीरा देवी उर्फ गुडिया पत्नी जितेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम कुण्डाडीह टोला चन्द्रभान नगर, थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 45 वर्ष, हाल-पता पूर्वी परासी,थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र। मनीषा सिंह पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी बूढादेयी,थाना अहरौरा,जनपद मीरजापुर हाल-पता ग्राम कुण्डाडीह टोला चन्द्रभान नगर, थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष। आरोपी विजय पटेल,मीरा देवी उर्फ गुडिया एवं मनीषा सिंह
शातिर अपराधी है।इन तीनों के ऊपर कई कई मुकदमा दर्ज है।
बरामदगी का विवरण
एक किलों चार सौ ग्राम हेरोइन,कीमत लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपये। एक स्विफ्ट डिजायर कार UP64 AR 9949,एक स्कूटी UP 64 AL1378,एक मोटर साइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट की।गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम निरीक्षक अमित सिंह,प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र। निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी,जनपद सोनभद्र। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह,थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्।
उ०नि०तेरसू सिंह यादव, थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्र। हे०का०जगदीश मौर्या,हे०का०अतुल सिंह, हे०का०अमर सिंह, हे०का०शशिप्रताप सिंह, हे०का०सतीश कुमार सिंह का० रितेश पटेल,का० अजीत यादव,स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र। हे०का० सौरभ कुमार राय,हे०का० प्रकाश सिंह,का०अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र।
आरक्षी राजेश पासवान,  आरक्षी आदित्य पाण्डेय, आरक्षी चालक सुधाकर सिंह महिला आरक्षी अलोप रानी,महिला आरक्षी ज्योति देवी थाना म्योरपुर,जनपद सोनभद्र।
इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 20,000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने