Dsandesh: सड़क हादसे में युवक की मौत

              डी.डी.यादव

सोनभद्र। म्योरपुर स्थानीय क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर शुक्रवार को बबनडीहा गांव के समीप कठबंधवा में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। शुक्रवार की शाम बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर बबनडीहा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में रामू प्रजापति (25) पुत्र कैलाश प्रजापति निवासी चैरी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रामू प्रजापति(मृतक) अपनी बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही वो बबनडीहा गांव के समीप कठबंधवा तक पहुंचा सामने से आ रही चैरी गांव निवासी सुभाषचन्द्र पुत्र हंसराज की बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मृतक बायीं ओर गिरकर पीछे आ रही ट्रक के पहिए की चपेट में आकर सौ मीटर तक घसीटता चला गया।हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर म्योरपुर थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। वहीं दुर्घटना का कारण बने बाइक चालक और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने